संसद में राहुल गांधी का अटेंडेंस सबसे खराब...सूचना मंत्रालय ने जारी किया नेता जी का ट्रैक रिकॉर्ड, कहा था- विपक्ष को बोलने नहीं देती सरकार

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सलाहकार कंचन गुप्ता ने कहा है कि सांसद के रूप में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का प्रदर्शन बेहद खराब है। वह कार्यवाही में बहुत कम हिस्सा लेते हैं। उन्हें विदेशी धरती से भारत को बदनाम करना बंद करना चाहिए।

नई दिल्ली। ब्रिटेन की संसद में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार विपक्षी सांसदों को संसद में बोलने नहीं देती है। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने इस आरोप पर राहुल गांधी को करारा जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि सदन में राहुल गांधी का प्रदर्शन बेहद खराब है। राहुल गांधी को जवाब देते हुए कंचन गुप्ता ने कई ट्वीट किए हैं।

 

Latest Videos

 

कंचन गुप्ता ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी एक भटके हुए स्कूली बच्चे की तरह हैं जो शिक्षक द्वारा यह पूछे जाने पर कि होमवर्क कहां है बड़े ही फुर्ती से झूठ बोलता है कि कुत्ते ने उसका होमवर्क खा लिया है। कंचन गुप्ता ने बताया कि राहुल गांधी का यह आरोप निराधार है कि संसद में विपक्षी सांसदों को बोलने नहीं दिया जाता है। सांसद के रूप में उनका अपना प्रदर्शन बेहद खराब है। वह संसद की कार्यवाही में बहुत कम उपस्थित रहते हैं। केरल के सांसदों के औसत की तुलना में संसद में उनकी उपस्थिति बहुत कम है। उनकी उपस्थिति राष्ट्रीय औसत से भी काफी कम है।

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन की संसद से राहुल गांधी ने भाजपा पर किया हमला, कहा- बंद कर दिए जाते हैं विपक्षी नेताओं के माइक

भारत को बदनाम करना बंद करें राहुल गांधी
कंचन गुप्ता ने एक चार्ट भी ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि राहुल गांधी की संसद में उपस्थिति 52 फीसदी है। वहीं, राष्ट्रीय औसत 79 फीसदी और केरल का औसत 84 फीसदी है। कंचन गुप्ता ने बताया कि डेटा राहुल गांधी के झूठ को दिखाता है। राहुल गांधी को विदेशी धरती से भारत को बदनाम करना बंद करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया से पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल पहुंची ईडी की टीम

Share this article
click me!

Latest Videos

बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts
2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts
'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल