सार
दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी कविता के करीबी कारोबारी को गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर ईडी की टीम मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है।
नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला (Delhi liquor scam) मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ के लिए ईडी (Enforcement Directorate) की टीम तिहाड़ जेल पहुंची है। ईडी की टीम ने पहले गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों से सिसोदिया का आमना-सामना कराया है। कोर्ट ने ईडी को तीन दिन तक सिसोदिया से पूछताछ की अनुमति दी है।
दूसरी ओर ईडी ने मंगलवार को हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को गिरफ्तार किया है। वह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता के करीबी हैं। आरोप है कि पिल्लई एक कंपनी में कविता का प्रतिनिधित्व करते थे। अरुण पिल्लई पर शराब घोटाला से संबंधी अवैध लेनदेन करने का आरोप लगा है।
ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला में कोर्ट में पेश किए गए अपने चार्जशीट में कविता का नाम आरोपी के रूप में लिया है। ईडी ने बताया है कि शराब कंपनी इंडोस्पिरिट्स में कविता का 65 फीसदी हिस्सा है। ईडी ने 11 दिसंबर 2022 को कविता से हैदराबाद स्थित उनके घर में पूछताछ की थी।
ईडी ने विजय नायर और समीर महेंद्रू को किया था गिरफ्तार
सीबीआई ने पहले कहा था कि अरुण पिल्लई इंडोस्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू से पैसे लेते थे। पैसों को रिश्वत के रूप में विजय नायर के माध्यम से आरोपी सरकारी अधिकारियों को दिया जाता था। ईडी ने शराब घोटाला से जुड़े केस में विजय नायर और समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था।
अक्टूबर 2022 में सीबीआई ने अरुण पिल्लई के कथित सहयोगी अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया था। अभिषेक रॉबिन डिस्ट्रीब्यूशन एलएलपी नाम की कंपनी में डायरेक्टर था। आरोप है कि यह शेल कंपनी है। इसका इस्तेमाल दिल्ली की नई शराब नीति से फायदा उठाने वाली शराब कंपनियों से कमीशन लेने के लिए किया जाता था।
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन की संसद से राहुल गांधी ने भाजपा पर किया हमला, कहा- बंद कर दिए जाते हैं विपक्षी नेताओं के माइक
सिसोदिया को सीबीआई ने किया था गिरफ्तार
बता दें कि सीबीआई ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनकी जमानत याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई होने वाली है। ईडी ने कोर्ट से सिसोदिया से पूछताछ करने की अनुमति मांगी थी।
यह भी पढ़ें- INS विक्रांत पर हुई बैठक में बोले रक्षा मंत्री- भविष्य में अचानक शुरू हो सकता है संघर्ष, रहें तैयार