आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा....बीएमसी की कार्रवाई पर कंगना का उद्धव ठाकरे पर पलटवार

शिवसेना के साथ चल रही जुबानी जंग के बीच बीएमसी ने बुधवार को कंगना रनौत के दफ्तर को अवैध बताते हुए उसमें तोड़फोड़ की। इस तोड़फोड़ को लेकर कंगना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। कंगना ने कहा, उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा।

मुंबई. शिवसेना के साथ चल रही जुबानी जंग के बीच बीएमसी ने बुधवार को कंगना रनौत के दफ्तर को अवैध बताते हुए उसमें तोड़फोड़ की। इस तोड़फोड़ को लेकर कंगना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। कंगना ने कहा, उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है, याद रखना, ये एक जैसा नहीं रहता। 

बीएमसी की कार्रवाई को लेकर कंगना ने एक के बाद एक कर कई ट्वीट किए। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया। इसमें उन्होंने सीधा उद्धव ठाकरे को चुनौती दी है। कंगना ने कहा,  उद्धव ठाकरे, तुम्हें क्या लगता है, कि तुमने फिल्म माफियाओं के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर, मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है, याद रखना, ये एक जैसा नहीं रहता। 
 

Latest Videos


'मुझपर बड़ा एहसान किया'
कंगना ने कहा, मुझे लगता है कि तुमने मुझपर बहुत बड़ा एहसान किया है। क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीर के पंडितों पर क्या बीता था, आज मैंने उसे महसूस भी किया है। उन्होंने कहा, आज मैं देशवासियों को वजन देती हूं कि अयोध्या ही नहीं कश्मीर पर भी फिल्म बनाऊंगी। 

'इस कार्रवाई के कई मायने'
कंगना ने कहा, अपने देशवासियों को जगाऊंगी। क्यों कि मुझे पता था कि ये हमारे साथ होगा। उद्धव ठाकरे ये क्रूरता है, ये जो आतंक है। अच्छा है ये मेरे साथ हुआ। इसके कुछ मायने हैं। जय हिंद जय महाराष्ट्र। 

'यह लोकतंत्र की हत्या'
इससे पहले कंगना ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं कभी गलत नहीं थी और मेरे दुश्मन ने यह बार-बार यह साबित किया। यही कारण है कि मैं कहती हूं कि मेरा मुंबई अब पीओके है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde