
कैनविज कंपनी की नींव वर्ष 2016-17 के आसपास रखी गई। कंपनी संचालक कन्हैया गुलाटी ने खुद को रियल एस्टेट, एफडी, प्लॉटिंग, होटल और बिजनेस इन्वेस्टमेंट से जुड़ा बड़ा कारोबारी बताया। निवेशकों को हर महीने तय रिटर्न और कुछ ही वर्षों में रकम दोगुनी-तिगुनी होने का सपना दिखाया गया। शुरुआत में कुछ लोगों को भुगतान कर भरोसा बनाया गया, लेकिन यही भरोसा बाद में सबसे बड़ी भूल साबित हुआ।