कंझावला कांड में विसरा रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा: सही निकली सहेली की बात, उस दिन अंजलि ने पी रखी थी शराब

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में 31 दिसंबर की रात 20 वर्षीय रेखा उर्फ अंजलि की स्कूटी को कार से टक्कर मारने के बाद उसके नग्न शरीर को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटने के मामले में पुलिस को विसरा जांच रिपोर्ट मिल गई है। 

नई दिल्ली. बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में 31 दिसंबर की रात 20 वर्षीय रेखा उर्फ अंजलि की स्कूटी को कार से टक्कर मारने के बाद उसके नग्न शरीर को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटने के मामले में पुलिस को विसरा जांच रिपोर्ट(viscera examination report) मिल गई है। सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट से पता चला है कि जिस समय अंजलि का एक्सीडेंट हुआ, उस समय उसने काफी शराब पी रखी थी। मतलब कि हाईल ड्रंक थी।

Latest Videos

1. स्पेशल पुलिस कमिश्नर (Law and Order Zone II) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि यह जांच फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL), रोहिणी द्वारा की गई थी। रिपोर्ट 24 जनवरी को प्राप्त हुई थी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है, रिपोर्ट उसी का हिस्सा है।

2. अंजलि सिंह की 1 जनवरी को तड़के मौत हो गई थी, जब उनके स्कूटर को एक कार ने टक्कर मार दी थी। कार उसे सुल्तानपुरी से कंझावला तक 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई थी। मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

3. पुलिस ने कहा कि शुरू में सात में से छह आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में उन पर धारा 302 (हत्या) बढ़ा दी गई।

4. पुलिस ने कहा कि फिजिकल, ओरल, फोरेंसिक और अन्य वैज्ञानिक सबूतों को इकट्ठा करने के बाद उनके खिलाफ हत्या की धाराएं बढ़ाई गई थीं।

5. इस मामले में पुलिस ने अपने 11 कर्मियों को भी निलंबित कर दिया था, जो उस रास्ते पर पीसीआर और पिकेट ड्यूटी पर थे, जहां महिला को कार के नीचे घसीट कर मार डाला गया था।

6. हादसे के समय अंजलि के साथ उसकी सहेली भी थी, लेकिन वो डरकर भाग गई। दूसरी बड़ी बात ये सामने आई है कि अंजलि और उसकी सहेली ने होटल का एक कमरा बुक किया था, जहां कुछ लड़के भी आए थे। इदस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने गृह सचिव से मुलाकात कर रिपोर्ट सौंपी थी।

7. अंजलि की मौत के बाद उसकी सहेली निधि के बयानों ने केस में कई चौंकाने वाले मोड़ दे दिए थे। निधि ने पुलिस को बताया था कि अंजलि नशे में थी और धमकी दे रही थी कि अगर उसे स्कूटर चलाने की अनुमति नहीं दी गई तो वह चलती हुई स्कूटी के आगे कूद जाएगी। क्लिक करके पढ़ें

8.हालांकि अंजलि के परिजनों ने इसे झूठ कहा था। अंजलि के परिवार के करीबी भूपेंद्र चौरसिया ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से कथिततौर सवाल उठाया था कि उसमें फूड पार्टिकल की बात कही गई है। अंजलि ने शराब नहीं पी रखी थी। क्लिक करके पढ़ें

9. लेकिन तब पुलिस ने कहा था कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि अंजलि ने शराब पी रखी थी या नहीं? अब विसरा रिपोर्ट से पता चला है कि अंजलि ने शराब पी रखी थी।

10. अंजलि के परिजनों ने एक नया खुलासा करके सनसनी फैला दी थी। उनका कहना था कि इस हादसे के 6 महीने पहले भी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में किसी कार ने उसे टक्कर मारी थी। अंजलि की मौसी ने कहा कि उस हादसे में अंजलि बुरी तरह घायल हो गई थी। उसका सिर फट गया था और वो 15 दिन अस्पताल में भर्ती रही थी।

11. वहीं अंजलि की सहेली भी लगातार शक के दायरे में रही। निधि गांजा सप्लाई करती थी। उसे 2020 में अवैध तस्करी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। तब उसके पास से 10 किलो गांजा मिला था।

12.पुलिस इस मामले में दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को सबसे पहले गिरफ्तार किया था। बाद में पुलिस ने आशुतोष और अंकुश खन्ना को पकड़ा था। इन पर आरोपियों को बचाने का आरोप है। क्लिक करके पढ़ें

यह भी पढ़ें

Burning Car: पत्नी को लेबर पेन होने पर डिलीवरी कराने निकला था पति, हॉस्पिटल के पास ही कार में जिंदा जल गए

कॉलेज Time के बाद पिल्ले चोरी करने निकल पड़ते थे ये दो इंजीनियरिंग स्टूडेंट, हेलमेट में छुपाकर हो जाते थे रफूचक्कर

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts