CBI कर सकती है 'कानपुर प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता मर्डर केस' की जांच; पुलिस की क्रूरता का हुआ था शिकार

यूपी के कानपुर में प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता (manish gupta murder case) की जांच CBI कर सकती है। योगी सरकार ने इसके लिए सिफारिश(recommendation) की है।

कानपुर. यूपी की राजनीति में भूचाल लाने वाले प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता (manish gupta murder case) की जांच CBI कर सकती है। योगी सरकार ने इसके लिए सिफारिश (recommendation) की है। जब तक CBI(Central Bureau of Investigation) इसे टेकओवर नहीं करती, SIT अपनी जांच करती रहेगी।

यह भी पढ़ें-मनीष हत्याकांड: पत्नी ने शेयर की पति की खून से लथपथ लाश की तस्वीर, सामने आई मौत से ठीक पहले की भी फोटो

Latest Videos

मनीष गुप्ता की पत्नी ने CM से की थी मांग
मनीषा गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके इस मामले की जांच CBI से कराने की मांग की थी। बता दें कि 27 सितंबर को मनीष गुप्ता अपने दो दोस्तों हरदीप सिंह चौहान और प्रदीप सिंह चौहान के साथ गोरखपुर घूमने गए थे। यहां पर वह एक होटल में रुके थे। इसी दौरान आधी रात पुलिस होटल में चेकिंग करने पहुंची। मनीष गहरी नींद में थे तो पुलिस ने उनको सोते हुए जगाया तो मनीष ने कहा कि इतनी रात में क्यों जगा रहे हो, क्या हम आतंकी हैं। बताया जाता है कि इसी बात पर पुलिस ने मनीष को पीटना शुरू कर दिया। जहां वह गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन-फानन में पुलिसवाले अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें-गोरखपुर मनीष गुप्ता हत्याकांड: Viral वीडियो के बाद एक्शन में योगी-बर्खास्त होंगे हैवान पुलिसवाले

प्रशासन ने 6 पुलिसवालों को किया सस्पेंड
मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में गोरखपुर के थाना रामगढ़ताल में पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह समेत 6 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उनकी पुलिस टीम ने मनीष गुप्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर चोट के निशान दिख रहे हैं, जो यही कर रही है कि उसे बुरी तरह पीटा गया। 

यह भी पढ़ें-हाथ जोड़ बिलखते हुए अपने पति के लिए इंसाफ की मांग, रुला देगा मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी का ये Video

CM ने दिखाई सख्ती
इस मामले में योगी भी सख्त हुए हैं। पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद योगी ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि इस घटना का कोई भी दोषी हो, किसी भी पद पर हो, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सबकी जवाबदेही तय की जाएगी। सरकार ने मनीष के बेटे की पढ़ाई का खर्चा उठाने और मीनाक्षी को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया है। इससे पहले अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए देने की घोषणा की थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!