हाथ जोड़ बिलखते हुए अपने पति के लिए इंसाफ की मांग, रुला देगा मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी का ये Video

वीडियो डेस्क।  कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता (manish gupta murder case) की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने पुलिस पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। जिसके मुतबाबिक, पुलिस की मारपीट से ही मनीष की मौत हुई है।

Share this Video

वीडियो डेस्क।  कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता (manish gupta murder case) की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने पुलिस पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। जिसके मुतबाबिक, पुलिस की मारपीट से ही मनीष की मौत हुई है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर कड़ा रुख जताते हुए कहा कि दोषी कोई भी हो छोड़ा नहीं जाएगा। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के अधीन 2 कमेटियां बनाने के निर्देश दिए हैं। जो कि पूरे मामले की जांच करेंगी। इसी बीच एक हैरान करने वाला वीडिया सामने आया है। जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी पीड़िता को धमकी भरे अंदाज में केस दर्ज न कराने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन पीड़िता का कहना है कि वह इंसाफ लेकर रहेगी। दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह गोरखपुर का है। जिसमें डीएम विजय किरण आनंद और एसएसपी डॉ. विपिन टाडा एक पुलसि चौकी में मनीष के परिवार से बात करते दिख रहे हैं। जिसमें अधिकारी बार-बार कह रहे हैं कि आप अपना केस वापस ले लीजिए, नहीं तो पुलिसवालों का परिवार बर्बाद हो जाएगा। आप किसी तरह की कोई भी एफआईआर नहीं करिए।

Related Video