G20 Summit 2023 की सफलता के लिए इस मुस्लिम धर्मगुरु ने की पीएम मोदी की तारीफ

मुस्लिम धर्मगुरु कंथापुरम अबूबकर ने युद्धों से उत्पन्न संघर्ष समाधान के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के महत्व पर जोर दिया है। उन्होंने इसे वैश्विक शांति और एकता के लिए आशा की किरण माना है।

 

कोझिकोड। 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। भारत की अध्यक्षता में आयोजित किए गए इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए विश्व नेता आए। इस सम्मेलन की सफलता के लिए देश-दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ हो रही है।

इसी क्रम में अखिल भारतीय सुन्नी जमीयतुल उलमा (भारतीय मुस्लिम विद्वान संघ) के वर्तमान महासचिव कांथापुरम एपी अबूबकर मुसलियार ने जी20 शिखर सम्मेलन में असाधारण प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जी20 सम्मेलन की सफलता से भारत की सिर ऊंचा हुआ है। दुनिया भर के देशों से हमें प्रशंसा मिल रही है।

Latest Videos

अबूबकर ने कहा- वैश्विक शांति के लिए आशा की किरण है मोदी का आह्वान

अबूबकर ने युद्धों से उत्पन्न संघर्ष समाधान के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इसे वैश्विक शांति और एकता के लिए आशा की किरण माना। अबूबकर ने कहा कि भारत ने बता दिया है कि वैश्विक मंच में उसकी क्या अहमियत है।

नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव से वैश्विक शांति को मिलेगा बढ़ावा

अबूबकर ने कहा कि रूस यूक्रेन युद्ध के चलते दुनिया में हुई विश्वास की कमी पर नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन सत्र में ही बात की। इसका सकारात्मक असर पूरे सम्मेलन में दिखा। नरेंद्र मोदी ने जो प्रस्ताव रखे हैं उनमें वैश्विक शांति को बढ़ावा देने की क्षमता है।

यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: बैग में ऐसा क्या छिपाकर लाए थे चीनी कि 5 स्टार होटल में नहीं करने दी जांच

बता दें कि नई दिल्ली में आयोजित 18वें जी20 शिखर सम्मेलन का थीम "वसुधैव कुटुंबकम" था। इस दौरान जलवायु परिवर्तन, आर्थिक प्रगति, ग्लोबल वार्मिंग और मुद्रास्फीति जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विश्व नेताओं ने चर्चा की।

यह भी पढ़ें- जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए लगे अधिकारियों और कर्मचारियों से मिलकर पीएम मोदी ने उनके अनुभव जाने

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ नगर प्रयागराज
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत