जम्मू-कश्मीर एनकाउंटर: कर्नल सहित 3 की मौत, दो आतंकी भी मारे गए, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी और अनंतनाग जिले में मुठभेड़ हुए हैं। अनंतनाग में हुए मुठभेड़ में एक कर्नल, एक मेजर और  डीएसपी की मौत हुई। वहीं, राजौरी में दो आतंकी मारे गए।

राजौरी। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और राजौरी जिले में मुठभेड़ हुए हैं। राजौरी के नारला गांव में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। वहीं, अनंतनाग में मुठभेड़ में कर्नल सहित तीन अधिकारियों की जान गई। 

राजौरी में मुठभेड़ मंगलवार शाम को शुरू हुआ था। इस दौरान एक छह साल की फिमेल लैब्राडोर की मौत हो गई। वह आर्मी के डॉग यूनिट की सदस्य थी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू जोन) मुकेश सिंह ने बताया कि राजौरी में मुठभेड़ में दो आतंकवादी और सेना का एक जवान की मौत हुई है। तीन सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। इनमें दो सेना के जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी हैं।

Latest Videos

राजौरी और पुंछ में बढ़ी हैं आतंकवादी घटनाएं

राजौरी और पुंछ को कुछ साल पहले आतंकवाद से मुक्त माना जाता था, लेकिन पिछले कुछ महीनों में ये आतंकवादी रडार पर हैं। दोनों जिलों में आतंकवादी घटनाओं में तेजी आई है। 4 सितंबर को रियासी जिले के चसाना इलाके के पास के गली सोहाब गांव में मुठभेड़ हुआ था। इसमें एक आतंकवादी मारा गया था और दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे।

राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती इलाके में इस साल कई मुठभेड़ें हुईं हैं, जिनमें लगभग 26 आतंकवादी और 10 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं। ज्यादातर आतंकवादी सीमा पार से इस ओर घुसने का प्रयास करते समय मारे गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी