Kanwar Yatra: नेमप्लेट विवाद पर बोले सोनू सूद, कंगना रनौत ने दिया करारा जवाब

सार

कांवड़ यात्रा रूट पर मौजूद दुकानदारों को नेपप्लेट लगाने के यूपी सरकार के निर्देश पर एक्टर सोनू सूद ने कहा कि सिर्फ एक नेमप्लेट होना चाहिए "HUMANITY"। कंगना रनौत ने जवाब दिया, हलाल की जगह भी "HUMANITY" लिखना चाहिए।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) रूट पर मौजूद खाने-पीने की दुकानों पर मालिक के नाम लिखने का निर्देश दिया है। इस मामले में एक्टर सोनू सूद ने बयान दिया तो भाजपा सांसद कंगना रनौत ने उन्हें करारा जवाब दिया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सोनू सूद ने लिखा, "हर दुकान पर सिर्फ एक नेमप्लेट होनी चाहिए, "HUMANITY" (मानवता)।" एक्टर के इस बयान को यूपी सरकार के निर्देश के खिलाफ समझा गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना शुरू हो गई। 

Latest Videos

 

 

लोग सोनू सूद का नाम लेकर ऐसे वीडियो पोस्ट करने लगे, जिसमें खाना बनाने वाला खाने को दूषित कर रहा है। इसके बाद एक्टर ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया।

 

 

फिल्म एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने सोनू सूद को जवाब देते हुए एक्स पर लिखा, "मैं इस बात से सहमत हूं। हलाल की जगह HUMANITY लिखना चाहिए।"

 

 

जावेद अख्तर ने जर्मनी के नाजियों को किया यादव

इससे पहले लेखक जावेद अख्तर ने भी इस विवाद को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "मुजफ्फरनगर यूपी पुलिस ने निर्देश दिया है कि निकट भविष्य में किसी विशेष धार्मिक जुलूस के रूट पर सभी दुकानों, रेस्तराओं और यहां तक ​​कि वाहनों पर मालिक का नाम लिखा जाना चाहिए। क्यों? नाजी जर्मनी में वे केवल विशेष दुकानों और घरों पर ही निशान बनाते थे।"

यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra: नेमप्लेट विवाद पर BJP का पलटवार, पूछा- क्या साम्प्रदायिक थे मनमोहन

योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया- रेस्तरां-ढाबा मालिक बताएं पहचान

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था कि कांवड़ यात्रा मार्गों पर मौजूद रेस्तरां या ढाबा के मालिक अपना नाम बोर्ड पर लिखें। ठेला और दुकान में खाने-पीने की चीजें बेचने वाले भी पहचान बताएं ताकि तीर्थयात्रियों की आस्था की पवित्रता बनी रहे। इस आदेश के बाद भाजपा और विपक्ष के नेताओं के बीच वार-पलटवार तेज हो गया है।

यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा को लेकर योगी आदित्यनाथ ने दुकानदार-ठेले वालों को क्या आदेश दिया

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन