कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि उस वक्त हमने LoC पार नहीं किया था इसका मतलब यह नहीं कि आगे पार नहीं करेंगे। भविष्य में जरूरत हुई तो इसे जरूर पार करेंगे।
द्रास। 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल की जंग में जीत के अवसर पर 26 जुलाई को हर साल कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनाया जाता है। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख के द्रास पहुंचे हैं। उन्होंने कारगिल युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सेना के जवानों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी।
कारगिल की जंग के दौरान सरकार ने सेना को साफ आदेश दिया था कि LoC पार नहीं करनी है। इसका जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, "उस समय अगर हमने LoC पार नहीं किया तो इसका मतलब यह नहीं कि हम LoC पार नहीं कर सकते थे। हम LoC पार कर सकते थे और जरूरत पड़ी तो भविष्य में LoC पार करेंगे। मैं इसका देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं।"
राष्ट्र के सम्मान के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं
रक्षा मंत्री ने कहा, "हमारी सेना ने 26 जुलाई 1999 को युद्ध जीत लिया था। इसके बाद भी हमारी सेनाओं ने LoC पार नहीं किया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हम शांतिप्रिय हैं। भारतीय मूल्यों के प्रति हमारा विश्वास है। हम अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान करते हैं। कारगिल विजय दिवस पर मैं देशवासियों से कहना चाहूंगा कि राष्ट्र का मान-सम्मान और इसकी प्रतिष्ठा हमारे लिए किसी भी चीज से ऊपर है। इसके लिए हम किसी भी हद तक जा सकते हैं।
भारत की ओर आंख उठाकर देखने की हिम्मत किसी में नहीं
सैनिकों से राजनाथ सिंह ने कहा, "जब तक आप सीमाओं पर हमारी रक्षा कर रहे हैं भारत की ओर आंख उठाकर देखने की हिम्मत भी किसी के अंदर नहीं हो सकती। सिर्फ कारगिल ही नहीं, बल्कि आजादी से लेकर आज तक कई बार, समय-समय पर आप लोगों के अपने शौर्य ने देश का मस्तक ऊंचा किया है। मैं कारगिल युद्ध में शहीद हुए सभी वीर सैनिकों के परिवारों और शुभचिंतको को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम उनके बलिदान को कभी धुंधला नहीं पड़ने देंगे।
यह भी पढ़ें- कारगिल की लड़ाई: इंडियन एयरफोर्स के इस विमान के डर से पास नहीं आते थे पाकिस्तानी वायु सेना के विमान