सार
कारगिल विजय दिवस (kargil vijay diwas) पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्रास पहुंचे और देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी।
द्रास। कारगिल विजय दिवस (kargil vijay diwas) के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख के द्रास पहुंचे हैं। उन्होंने कारगिल युद्ध स्मारक पर देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
आर्मी एविएशन के तीन चीतल हेलीकॉप्टरों ने कारगिल युद्ध स्मारक के ऊपर से फ्लाइ पास्ट किया और फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं। चार MIG 29 लड़ाकू विमानों ने भी फ्लाइ पास्ट किया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, "कारगिल विजय दिवस पर देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाज़ी लगा देने वाले सभी योद्धाओं को नमन!"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कारगिल विजय दिवस पर ट्वीट किया। अपने ट्वीट में पीएम ने कहा कि यह दिन भारत के उन पराक्रमियों की शौर्यगाथा का है जिनसे देश के लोगों को प्रेरणाशक्ति मिलती है।
ये भी पढ़ें-