कर्नाटक चुनाव 2023: मल्लिकार्जुन के बेटे प्रियांक ने पीएम मोदी को कहा- नालायक, बीजेपी ने बताया भ्रष्ट मानसिकता

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नालायक कहा है। पहले मल्लिकार्जुन ने पीएम को जहरीला सांप बताया था।

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख करीब आ रही है नेताओं की जबान जहरीली होती जा रही है। कांग्रेसी नेताओं के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी रैली में पीएम मोदी को जहरीला सांप बताया। इसके बाद शुरू हुआ राजनीतिक बवाल थमा भी नहीं था कि मल्लिकार्जुन के बेटे प्रियांक ने पीएम को 'नालायक' कह दिया।

Latest Videos

प्रियांक ने नरेंद्र मोदी को बताया नालायक बेटा

प्रियांक कलाबुरगी जिले के चित्तपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बंजारा समुदाय का बेटा होने का दावा करते हैं। वह अयोग्य हैं। उन्होंने और उनकी पार्टी ने आरक्षण के बारे में एससी समुदाय में भ्रम पैदा किया। प्रियांक ने कहा, "जब आप (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) गुलबर्गा (कलाबुरगी) आए तो बंजारा समाज से क्या कहा? आप सब लोग डरिए मत। बंजारा का एक बेटा दिल्ली में बैठा है। ऐसा नालायक बेटा बैठा तो कैसे होता भाई? घर कैसे चलेगा?"

 

 

भाजपा नेता प्रियांक पर कर रहे पलटवार

प्रियांक के बयान पर भाजपा नेता पलटवार कर रहे हैं। अमित मालवीय ने प्रियांक का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया, "अगर प्रियांक खड़गे मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे नहीं होते तो क्या करते? अपने पिता के नाम पर राजनीति में आगे आने वाले प्रियांक लोकतांत्रिक रूप से चुने गए पीएम को 'नालायक' कह रहे हैं। पीएम से असहमत होना, उनकी आलोचना करना ठीक है, लेकिन उन्हें अपशब्द कहना उनकी भ्रष्ट मानसिकता को दिखाता है।"

यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव 2023: मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी को बताया जहरीला सांप, राजीव चंद्रशेखर ने कहा- हताशा में कांग्रेसी बोल रहे PM के लिए अपशब्द

मल्लिकार्जुन खड़गे को देनी पड़ी थी सफाई

मल्लिकार्जुन खड़गे ने 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया था। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। लोगों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आप जहर चखेंगे तो मर जाएंगे। विवादित बयान ने तूल पकड़ा तो खड़गे को सफाई देनी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया। मेरा बयान पीएम मोदी के लिए नहीं था। मेरा मतलब था कि बीजेपी की विचारधारा 'सांप की तरह' है। गौरतलब है कि कर्नाटक में एक चरण में चुनाव हो रहे हैं। 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?