कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: बजरंग दल बैन को लेकर बैकफुट पर कांग्रेस, हनुमान मंदिर की हो रही गणेश परिक्रमा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई हैं। कांग्रेस पार्टी ने बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कहकर चुनाव में और गर्माहट भर दी है। लेकिन चौतरफा विरोध के बाद पार्टी बैकफुट पर आ गई है।

Karnataka Assembly Election. कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के लिए जारी मेनीफेस्टो में बजरंग दल को बैन करने की बात क्या कही, बीजेपी ने इसे मुद्दा बना दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी हर रैली में बजरंग बली की जय बोलकर कांग्रेस की योजना पर पानी फेर दिया। अब कांग्रेस पार्टी को लगने लगा है कि उनकी यह बात मतदाताओं को रास नहीं आई है। यही कारण है कि कांग्रेस कहने लगी कि बजरंग दल पर बैन की कोई प्लानिंग नहीं है।

कांग्रेस कर रही हनुमान मंदिरों की गणेश परिक्रमा

Latest Videos

कांग्रेस पार्टी के कर्नाटक प्रेसीडेंट डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी सत्ता में आती है तो वे राज्य के आंजनेय (हनुमान) मंदिरों को विकसित करने काम करेगी। शिवकुमार ने यह भी कहा कि हम भगवान हनुमान के नाम पर विशेष योजना भी घोषित करेंगे। यह योजना युवाओं के लिए बनाई जाएगी। मैसूरू के चामुंडेश्वरी मंदिर पहुंचे डीके शिवकुमार ने कहा कि मैसूरू से लेकर बेंगलुरू तक 25 हनुमान मंदिर हैं लेकिन भाजपा ने कभी उनके बारे में नहीं सोचा। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी इसे चुनावी मुद्दा बना रही है और हम तो अब हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन करेंगे।

कांग्रेस पार्टी नेताओं ने क्या कहा

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा से हनुमान भक्त रही है। हां यह अलग बात है कि हम किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं देते। हम भगवान के नाम पर संगठन बनाने और वोट बैंक की राजनीति करने में विश्वास नहीं करते। हमने यही बात मेनीफेस्टो में भी कही है लेकिन बीजेपी इसे इमोशनल मुद्दा बनाकर लोगों का वोट हासिल करना चाहती है। डीके शिवकुमार ने कहा कि हमें सत्ता मिलती है तो हम आंजनाद्रि डेवलपमेंट बोर्ड का गठन करेंगे।

यह भी पढ़ें

SCO FM Meeting में दिखीं दूरियां: बिलावल भुट्टो-जयशंकर में दूर से ही सलाम-नमस्ते, हमारे विदेश मंत्री ने आतंकवाद पर की बयानों की बमबारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग