SCO FM Meeting में दिखीं दूरियां: बिलावल भुट्टो-जयशंकर में दूर से ही सलाम-नमस्ते, हमारे विदेश मंत्री ने आतंकवाद पर की बयानों की बमबारी

Published : May 05, 2023, 12:33 PM ISTUpdated : May 05, 2023, 01:09 PM IST
bilawal bhutto

सार

गोवी में चल रही शंघाई कूपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO FM Meeting) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो आमने-सामने आए। 

SCO FM Meeting. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गोवा में चल रही एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में सभी विदेश मंत्रियों का स्वागत किया। इस दौरान जब पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो मंच पर पहुंचे तो दोनों के बीच दो कदम की दूरी बनी रही। एस जयशंकर ने दूर से ही नमस्ते किया और बिलावल भुट्टो भी 2 कदम दूर ही रहे और नमस्ते किया। माना जा रहा है कि दोनों विदेश मंत्रियों के बीच अगल से कोई मीटिंग होने संभावना नहीं है।

SCO FM Meeting:  मुलाकात के तुरंत बाद एस जयशंकर ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा

एससीओ की मीटिंग में बिलावल भुट्टो से दूर से ही हुई मुलाकात के 10 मिनट बाद ही एस जयशंकर ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने साफ-साफ कहा कि दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा आतंकवाद से है। किसी भी तरह से इसको सही नहीं ठहराया जा सकता है। एससीओ के मुख्य लक्ष्यों में भी आतंकवाद से लड़ाई है और सीमापार आतंकवाद को रोकना बेहद जरूरी है।

SCO FM Meeting: एस. जयशंकर की 5 बड़ी बातें

  1. आतंकवाद दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा, इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता
  2. दुनिया महामारी से परेशान थी, तब भी आतंकवाद बिना रुकावट जारी रहा
  3. किसी भी तरह से आतंकवाद की फंडिंग को रोकना ही पड़ेगा
  4. रसियन, मंदारिन के साथ अंग्रेजी बने एससीओ की आधिकारिका भाषा
  5. आतंकवाद से लड़ाई एससीओ का वास्तविक लक्ष्य है

SCO FM Meeting: पाकिस्तान ने कहा- भारत ने नहीं दिया शिकायत का मौका

पाकिस्तान की तरफ से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज जेहरा ने कहा कि भारत ने हमें शिकायत का मौका नहीं दिया है। अभी तक एससीओ मीटिंग में सब अच्छा चल रहा है। इससे पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की है। इसके बाद वे उजबेकिस्तान के विदेश मंत्री से मिलेंगे। हालांकि भारतीय विदेश मंत्री से उनकी मुलाकात की कोई संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें

SCO FM Meeting: 12 साल बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री का भारत दौरा, जानें किस देश के फॉरेन मिनिस्टर्स से मिलेंगे बिलावल भुट्टो?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग