हनीट्रैप का जाल: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला 59 साल का DRDO साइंटिस्ट गिरफ्तार, बड़े पोस्ट पर बैठा था

पुणे के डीआरडीओ साइंटिस्ट को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो 59 साल का यह वैज्ञानिक हनीट्रैप का शिकार बनाया गया।

Spying For Pakistan. डीआरडीओ के साइंटिस्ट को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार 59 साल का यह साइंटिस्ट हनीट्रैप का शिकार हुआ और पाकिस्तान के लिए खुफिया जाकारियां मुहैया कराने लगा। महाराष्ट्र की एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड ने पुणे से इस साइंटिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है। इस बाद का खुलासा होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई हैं।

पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव एजेंट के संपर्क में था डीआरडीओ साइंटिस्ट

Latest Videos

महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) कार्यरत साइंटिस्ट को गिरफ्तार किया है। एटीएस अधिकारियों के अनुसार बीते 3 मई को पुणे में डीआरडीओ साइंटिस्ट को पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) के एजेंट से संपर्क की वजह से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी साइंटिस्ट के व्हाट्सएप मैसेज, ऑडियो चैट, वीडियो को खंगाला गया। जिसके माध्यम से वह पीआईओ से बात करता था। अधिकारियों के अनुसार जिम्मेदार पद पर होने के बावजूद डीआरडीओ अधिकारी ने अपने पद का मिसयूज किया है। महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों की जानकारी लीक करने के देश की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। आरोपी साइंटिस्ट के खिलाफ मुंबई के कलाचौकी एटीएस स्टेशन में गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कौन है आरोपी साइंटिस्ट प्रदीप कुरुलकर

साइंटिस्ट प्रदीप कुरुलकर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान का निदेशक बनाया गया था। कुरुलकर, जिनका जन्म 1963 में हुआ था। उन्होंने 1985 में COEP पुणे से डिस्टिंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) की डिग्री प्राप्त की थी। इसके बाद 1988 में CVRDE और फिर अवाडी में DRDO के लिए काम करना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने ड्राइव एंड एप्लिकेशन पर फोकस किया और आईआईटी कानपुर से उन्नत पावर इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स वर्क पूरा किया। उनकी क्षमता के क्षेत्रों में मिसाइल लांचर, सैन्य इंजीनियरिंग उपकरण, अत्याधुनिक रोबोटिक्स और सैन्य उपयोग के लिए परिवहन योग्य मानव रहित प्रणालियों का डिजाइन और डेवलपमेंट शामिल है।

यह भी पढ़ें

Operation Kaveri: 3800 भारतीयों को सूडान से निकाला गया, जानें भारत द्वारा चलाए गए 11 बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन कौन से हैं ?

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC