Karnataka Election 2023: कांग्रेस का आरोप मल्लिकार्जुन खड़गे को परिवार समेत मारने की रची गई साजिश, CM बोले कराएंगे जांच

कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी मणिकांत राठौड़ पर मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और उनके परिवार के लोगों की हत्या की योजना बनाने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि इसकी जांच की जाएगी।

Vivek Kumar | Published : May 6, 2023 11:42 AM IST / Updated: May 06 2023, 05:16 PM IST

बेंगलुरु। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), उनकी पत्नी और पूरे परिवार को मारने की योजना बनाई गई है। कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को यह आरोप लगाया। उन्होंने एक बीजेपी प्रत्याशी पर खड़गे और उनके परिवार के लोगों को मारने की योजना बनाने का आरोप लगाया।

बीजेपी ने इस आरोप का खंडन किया है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि इस मामले की जांच होगी। बोम्मई ने कहा, "हम मामले को गंभीरता से लेंगे। हम पूरे मामले की जांच करेंगे और कानून अपनी कार्रवाई करेगा।" इससे पहले सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक ऑडियो प्ले किया। ऑडियो में कथित तौर पर कलाबुरगी जिले के चित्तपुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ कन्नड़ में कह रहे हैं, "वह खड़गे, उनकी पत्नी और बच्चे का सफाया कर देंगे।"

सुरजेवाला बोले- हार के डर से डरे हुए हैं भाजपा के नेता

सुरजेवाला ने कहा, "कांग्रेस पार्टी को कर्नाटक के लोगों का चौतरफा आशीर्वाद मिल रहा है। इससे भाजपा के नेता डरे हुए हैं। भाजपा नेता अब मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या की साजिश रच रहे हैं। राजनीति का स्तर इतना अधिक गिर गया है। मैं जानता हूं कि प्रधानमंत्री, कर्नाटक पुलिस और चुनाव आयोग इस मामले में चुप रहेंगे। कर्नाटक के लोग चुप नहीं रहेंगे। वे इसका जवाब देंगे।"

मणिकांत राठौड़ बोले- फर्जी है आरोप

मणिकांत राठौड़ ने कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनकी छवि खराब करने के लिए फर्जी और जाली ऑडियो का इस्तेमाल कर रही है। उनका खड़गे या उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है। उन्हें चुनाव जीतने का पूरा भरोसा है। राठौड़ ने कहा, “यह सब झूठ है। वे कुछ फर्जी ऑडियो चला रहे हैं। कांग्रेस हार के डर से बेबुनियाद आरोप लगा रही है।”

Read more Articles on
Share this article
click me!