कर्नाटक चुनाव 2023: बच्चों ने निकाला नरेंद्र मोदी का रोड शो, PM के कटआउट को खिलौना कार पर बैठाया, लगाए जयकारे, देखें वायरल वीडियो

गांव के बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो निकाला। बच्चों ने पीएम के कटआउट को खिलौना कार पर बैठाया। इसके बाद नरेंद्र मोदी की जय... के नारे लगाते हुए आगे बढ़े। यह वीडियो वायरल हो गया है।

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए प्रचार कर रहे हैं। इसके लिए वह रैलियों के साथ रोड शो भी कर रहे हैं। पीएम के रोड शो में जनसैलाब उमड़ता दिख रहा है। रैली से लेकर रोड शो तक बहुत से लोग पीएम के कटआउट लेकर पहुंच रहे हैं। मानों वह अपने साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही लेकर चल रहे हों। पीएम के समर्थक रैली या रोड शो के बाद पीएम के कटआउट को अपने साथ ले जाते हैं।

कर्नाटक के एक गांव के बच्चों के हाथ पीएम का कटआउट लगा तो उन्होंने रोड शो निकाल दिया। बच्चों ने देख रखा था कि रोड शो के लिए गाड़ी की जरूरत होती है। इसके लिए उन्होंने अपनी खिलौना कार का इस्तेमाल किया। बच्चों ने पीएम के कटआउट को खिलौना कार पर बैठाया। दो तीन बच्चों ने कटआउट संभाला ताकि वह रोड शो के दौरान गिर नहीं जाए। इसके बाद आठ-दस बच्चों ने रोड शो शुरू किया। बच्चे नरेंद्र मोदी की जय..., बीजेपी की जय..., अमित शाह की जय... जैसे नारे लगाते हुए बढ़े। यह वीडियो वायरल हो गया है।

Latest Videos

 

 

अंतिम चरण में है चुनाव प्रचार

गौरतलब है कि कर्नाटक में चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है। बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में 36 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इतनी दूरी तय करने में उन्हें तीन घंटे लगे। पीएम के रोड शो में लाखों लोग जुटे। सड़क के दोनों किनारे खड़े लोगों ने पीएम पर फूलों की बारिश की।

कर्नाटक में एक चरण में चुनाव हो रहे हैं। 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे। भाजपा के सामने अपनी सरकार बचाने की चुनौती है। वहीं, कांग्रेस की कोशिश अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक जैसे बड़े राज्य में जीत दर्ज करने की है ताकि पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़े।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट