Karnataka Election 2023: PM Modi का भव्य रोड शो- फूलों से पटीं सड़कें, चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में BJP ने झोंकी ताकत, देखें वीडियो

Published : May 07, 2023, 10:00 AM ISTUpdated : May 07, 2023, 05:07 PM IST
pm modi road show

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मई को बेगलुरू में दूसरे दिन भी  भव्य रोड शो किया। कर्नाटक चुनाव प्रचार 8 मई को समाप्त हो जाएगा और 10 मई को यहां एक फेज में वोटिंग होगी। जबकि चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे।

PM Modi Road Show Bengaluru. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 का प्रचार अभियान आखिरी दौर में है। पीएम मोदी ने 7 मई यानि रविवार को भी बेंगलुरू में भव्य रोड शो किया है। इस दौरान करीब आधा दर्जन विधानसभा सीटों को कवर किया गया। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सड़कों पर लोगों का जनसैलाब उमड़ा और जमकर फूल बरसाए गए। प्रधानमंत्री ने भी लोगों के ऊपर फूल फेंककर उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान भारत माता की जय, मोदी-मोदी और जय हो के नारे भी लगाए गए। 

 

 

पीएम मोदी का काफिला जहां से भी निकला लोगों की कतार लगी दिखी। इससे पहले शनिवार को भी पीएम मोदी ने भव्य रोड शो किया था। शनिवार को पीएम मोदी का रोड शो मल्लेश्वरम के कुदुमलेश्वर मंदिर के पास समाप्त हुआ। पीएम मोदी ने 3 घंटे में 36 किलोमीटर का लंबा रोड शो किया। इस दौरान कुल 13 विधानसभा सीटों को कवर किया गया।

 

 

7 मई को पीएम मोदी का कार्यक्रम

7 मई 2023 को पीएम मोदी के तीन कार्यक्रम है। रोड शो की शुरूआत सुबह 9.30 से हुई। वहीं दोपहर 3 बजे नांजागुड में पब्लिक मीटिंग है जबकि शाम को 7 बजे नांजागुड के श्रीकांतेश्वर स्वामी मंदर में दर्शन पूजन करेंगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शनिवार को रोड शो किया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लगातार जनसभाएं और रोड शो का आयोजन कर रहे हैं। 7 मई को भी जेपी नड्डा दो स्थानों पर रोड शो करेंगे जबकि 1 जगह पर वे जनसभा को संबोधित करेंगे।

रोड शो के बाद पीएम मोदी ने शेयर किया था वीडियो

शनिवार को बेंगलुरू में सफल और भव्य रोड शो के बाद पीएम मोदी ने वीडियो शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग कितनी उत्साह के साथ पीएम के रोड शो में शामिल होने पहुंचे हैं। कुछ लोग योग करते तो कुछ नारेबाजी करते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि लोगों ने किस तरह पीएम पर फूलों की बारिश कर अपना प्यार जताया है। रोड शो के दौरान भगवान हनुमान के बड़े-बड़े कटआउट भी देखने को मिले।

यह भी पढ़ें

कर्नाटक चुनाव 2023: वीडियो शेयर कर पीएम मोदी ने बताया क्यों बेंगलुरु में आज का दिन रहा खास, आप भी देखें

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: लूथरा ब्रदर्स की थाईलैंड में हिरासत की पहली तस्वीरें
PM मोदी ने अमित शाह की तारीफ़ क्यों की? क्या पार्लियामेंट में हुआ था धमाकेदार भाषण?