King Charles III Coronation: पीएम मोदी ने दी बधाई और कहा- ' मजबूत होंगे यूके और भारत के रिश्ते'

किंग चार्ल्स III का राज्याभिषेक होने और राजा बनने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है भारत और यूनाइटेड किंगडम के रिश्ते और मजबूत होंगे।

 

King Charles III Coronation. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किंग चार्ल्स और क्वीन कैमीलिया को अपनी तरफ से शुभकामनाएं भेजी हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट किया- किंग चार्ल्स और क्वीन कैमीलिया को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत और यूनाइटेड किंगडम के रिश्ते आने वाले समय में और भी मजबूत होंगे। किंग चार्ल्स यूनाइटेड किंगडम के 40वें राजा बने हैं। भव्य समारोह में उन्हें ताज पहनाया गया।

किंग चार्ल्स बने यूनाइटेड किंगडम के राजा

Latest Videos

किंग चार्ल्स III ने शनिवार को वेस्टमिंस्टर एब्बे में पवित्र धार्मिक समारोह में यूनाइटेड किंगडम के राजा का ताज पहनाया गया। इस दौरान उन्होंने "न्याय और दया" के साथ यूनाइटेड किंगडम के लोगों पर शासन करने और एक ऐसे वातावरण को बढ़ावा देने की शपथ ली, जहां सभी धर्मों के लोग स्वतंत्र रूप से रह सकें। इसके बाद उन्होंने बाइबिल को चूमा।इससे पहले किंग चार्लस और उनकी पत्नी क्वीन कैमिला ने डायमंड जुबली स्टेट कोच में बकिंघम पैलेस से वेस्टमिंस्टर एब्बे तक की 2.2 किमी की दूरी तय की।

 

 

क्या है वेस्टमिंस्टर एब्बे का शाही इतिहास

1066 में विलियम द कॉन्करर के बाद से हर ब्रिटिश राज्याभिषेक वेस्टमिंस्टर एब्बे में ही हुआ है। किंग चार्ल्स III और उनकी पत्नी क्वीन कैमिला ने भी "कॉल टू सर्व" थीम पर इस भव्य परंपरा का पालन किया। सेवा कैंटरबरी के आर्कबिशप जस्टिन वेल्बी द्वारा राज्याभिषेक की परंपरा आयोजित की गई। इसमें बौद्ध, हिंदू, यहूदी, मुस्लिम और सिख धर्मगुरु भी शामिल रहे। बता दें कि मध्ययुगीन परंपरा की शुरुआत कैंटरबरी के आर्कबिशप ने चार्ल्स III को "किंग" के रूप में पेश करने के साथ की गई। एब्बे में दो घंटे तक चलने वाला समारोह चर्च की घंटियों की झंकार के साथ समाप्त हुआ और नए किंग और क्वीन एक ऐतिहासिक गोल्ड स्टेट कोच में बैठकर वापस चले गए।

यह भी पढ़ें

King Charles III Coronation: वेस्टमिंस्टर एब्बे में चार्ल्स III को पहनाया गया किंग का ताज, बाइबल पर हाथ रख कर ली शपथ

 

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'