कर्नाटक चुनाव 2023: पीएम मोदी बोले- पुरानी आदतें नहीं छोड़ेगी कांग्रेस, तुष्टिकरण, तालाबंदी और गाली को ही बनाएगी चुनावी मुद्दा

Published : May 06, 2023, 06:19 PM ISTUpdated : May 06, 2023, 06:24 PM IST
Narendra Modi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हावेरी और बादामी में चुनावी रैली की। उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण, तालाबंदी और गाली की राजनीति करने का आरोप लगाया। पीएम ने लोगों के कहा कि बीजेपी को वोट दीजिए कर्नाटक को नंबर-1 बना देंगे।

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने हावेरी और बादामी में जनसभा को संबोधित किया। हावेरी में नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में हुए अपने रोड शो का जिक्र किया।

पीएम ने कहा, "आज जो मैंने बेंगलुरु में देखा... मैं विश्वास से कहता हूं कि यह चुनाव ना मोदी लड़ रहा है, ना हमारे नेता, ना हमारे उम्मीदवार, कर्नाटक का ये चुनाव बीजेपी के लिए कर्नाटक की जनता लड़ रही है। कांग्रेस ने तय किया है कि वो अपनी पुरानी आदतें नहीं छोड़ेगी। वो तुष्टिकरण, तालाबंदी और गाली को ही चुनावी मुद्दा बनाएगी। कांग्रेस की नीति वोटबैंक के लिए तुष्टिकरण, बीजेपी की गरीब कल्याण नीतियों पर तालाबंदी और ओबीसी व लिंगायत समाज को गाली देने की है। कांग्रेस की इस कूटनीति से पूरा कर्नाटक नाराज है।"

1 रुपए में से 85 पैसे खा जाता है कांग्रेस का पंजा

नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस का ये कौन सा पंजा है जो 1 रुपए में से 85 पैसे खा जाता है? कांग्रेस के इन कुकर्मों के कारण हमारा देश इतने दशकों तक पिछड़ा बना रहा। जिन बीमारियों को कांग्रेस ने अपने बरसों के शासन में मजबूत किया अब बीजेपी उनका परमानेंट इलाज कर रही है।"

यह भी पढ़ें- PM Modi के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग, फूलों से लद गई पीएम की गाड़ी- 10 PHOTOS

बीजेपी को वोट दीजिए, कर्नाटक को नंबर-1 बना देंगे

पीएम ने रैली में आए लोगों से कहा, "आपने मुझे यानी अपने बेटे को दिल्ली में बिठाया। गरीबी क्या होती है मैं जी करके आया हूं। ये आपका बेटा समझता है कि गरीबी, जात-पात, पंथ कुछ नहीं देखती। इसलिए हम गरीब कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं। गरीब को सशक्त कर रहे हैं, वंचितों को वरीयता दे रहे हैं। जिसने (यूके) हम पर 250 साल राज किया, आज हम उसे पछाड़कर अर्थव्यवस्था में 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। आप बीजेपी को वोट दीजिए, हम कर्नाटक को नंबर-1 बना देंगे। जब कर्नाटक नंबर-1 बनेगा तो हिंदुस्तान दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।"

PREV

Recommended Stories

School Update Today: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में आज कौन-से स्कूल खुले और कौन से बंद हैं?
Aaj Ka Mausam Report: यूपी, राजस्थान, झारखंड में बढ़ी ठिठुरन, जानें आपके शहर का हाल