Karnataka Election 2023: पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, प्रोटोकॉल तोड़ पहुंचे जनता के पास, एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम को बेंगलुरु में रोड शो किया। उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों लोग सड़क पर जुटे। रोड शो करीब 5 किलोमीटर तक चला। इस दौरान लोगों ने मोदी..मोदी.. के नारे लगाए। 

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने शनिवार शाम को नॉर्थ बेंगलुरु में रोड शो (Narendra Modi Roadshow) किया। पीएम की एक झलक पाने के लिए सड़क पर जनसैलाब उमड़ा। सड़क के दोनों किनारे लोगों की भीड़ जुटी। लोगों ने फूलों की बारिश कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान मोदी...मोदी... के नारे लगाए गए। 

Latest Videos

ढोल-नगारे बजाकर लोगों ने किया पीएम मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री ट्रक पर बनाए गए रथ पर सवार थे। उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो करीब 5 किलोमीटर तक चला। लोग पीएम के काफिले के साथ दौड़ते दिखे। सड़क के दोनों किनारे से लेकर बालकनी और छतों तक लोग पीएम का स्वागत करने के लिए जुटे थे। पीएम के रोड शो में शामिल होने के लिए दोपहर से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। ढोल-नगारे बजाकर लोगों ने पीएम का स्वागत किया। 

प्रोटोकॉल तोड़कर जनता के बीच पहुंचे पीएम
नरेंद्र मोदी ने एक घंटे से अधिक समय तक रोड शो किया। रोड शो के आखिरी हिस्से में वह रथ से नीचे उतरे और प्रोटोकॉल तोड़कर जनता के बीच गए। उन्होंने दोनों हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

रविवार को मैसूर में रोड शो करेंगे नरेंद्र मोदी
रोड शो के पूरे रूट को भाजपा के झंडे और बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया था। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारक के रूप में पीएम पहली बार बेंगलुरु आए। शनिवार को उन्होंने हुमनाबाद, विजयपुरा और कुदाची में जनसभा को संबोधित किया। नरेंद्र मोदी रविवार को मैसूर में रोड शो करेंगे।

10 मई को होगा मतदान
गौरतलब है कि कर्नाटक में 224 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। 10 मई को मतदान होगा। 13 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी और रिजल्ट आएंगे। भाजपा के 224, कांग्रेस के 223 और JDS के 211 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा