मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। लोगों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आप जहर चखेंगे तो मर जाएंगे। बाद में उन्होंने सफाई दी कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया।
बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Elections 2023) के लिए प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर विवादित बयान दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। लोगों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आप जहर चखेंगे तो मर जाएंगे।
विवादित बयान ने तूल पकड़ा तो खड़गे ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया। खड़गे ने कहा कि मेरा बयान पीएम मोदी के लिए नहीं था। मेरा मतलब था कि बीजेपी की विचारधारा 'सांप की तरह' है। मैंने पीएम मोदी के लिए व्यक्तिगत रूप से यह कभी नहीं कहा। मैंने कहा कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है। यदि आप इसे छूने की कोशिश करते हैं, तो आपकी मृत्यु निश्चित है।
राजीव चंद्रशेखर बोले- कर्नाटक के लोग इसे नहीं भूलेंगे
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "जैसे-जैसे कांग्रेस की हताशा बढ़ रही है, उनका (नेताओं का) झूठ बोलना और प्रधानमंत्री को अपशब्द कहना बढ़ता जा रहा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता खड़गे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहते हुए पकड़े जाने के बाद बेशर्मी से झूठ बोलते देखना शोचनीय है। अभी हाल ही में कांग्रेस के कुछ नेता हमारे प्रधानमंत्री को मृत देखना चाहते थे तो कुछ नेताओं ने उनका उपहास उड़ाया और अब खड़गे ने उनके लिए अपशब्द कहे हैं। मेरी बातों को लिख कर रख लीजिए। कर्नाटक के लोग कांग्रेसी गुंडों के इस झुंड को न तो कभी नहीं भूलेंगे और न ही उन्हें क्षमा करेंगें। उन्हें वोट (भी) नहीं देंगे, जिनके द्वारा हमारे पीएम के लिए इस तरह अभद्र तरीके से अपशब्द का इस्तेमाल करना सामान्य बात हो गई है।"
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया सोनिया गांधी से भी बदतर बयान
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भाजपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस ने अध्यक्ष बना दिया है, पार्टी के अंदर कोई मान नहीं रहा है। पोस्टर-बैनर अभी भी गांधी परिवार के ही लगते हैं। खड़गे सोचते हैं कि मैं ऐसा कौन सा अपमानित करने वाला बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दूं जो सोनिया गांधी के बयान से भी भद्दा हो।"
अनुराग ठाकुर ने कहा- देश से माफी मांगे कांग्रेस नेता
अनुराग ठाकुर ने कहा, "कभी कोई कहता है मौत का सौदागर, कभी कोई कहता है नीच, कभी कोई कहता है बिच्छू, कभी कोई कहता है मोदी तेरी कब्र खुदेगी। इस भाषा का प्रयोग कांग्रेस पार्टी करती है। कांग्रेस के नेताओं को शर्म आनी चाहिए। उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। जिस देश की जनता ने एक बार नहीं दो बार, पूर्ण बहुमत से नरेंद्र मोदी की सरकार को चुना। दुनियाभर में तीन साल से लगातार हो रहे सर्वे में सबसे अधिक लोकप्रिय नेता के रूप में नरेंद्र मोदी चुने जा रहे हैं। आप उनको सांप, बिच्छू, नीच और कातिल कहोगे, कब्र खोदोगे। कांग्रसवालों आप जैसा दूसरे के लिए कहोगे वैसा आपके साथ होगा।"
सत्ता के लिए जल बिन मछली की तरह तड़प रही कांग्रेस
केंद्रीय मंत्री ने कहा-"कांग्रेस एक के बाद एक चुनाव हार रही है। कांग्रेस नेता विदेश जाकर विदेशी ताकतों के साथ भारतीय लोकतंत्र के खिलाफ षड्यंत्र रचते हैं। उनकी मदद मांगते हैं। आप देश के सबसे लोकप्रिय नेता को अपमानित करते हैं। आप चुनाव नहीं जीत सकते तो कम से कम अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना तो बंद करें। कांग्रेस की हालत बिन पानी की मछली जैसी हो गई है। वो सत्ता के बिना तड़प रहे हैं तभी ऐसे शब्दों का प्रयोग हो रहा है।"
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे बोलीं- देश से माफी मांगें मल्लिकार्जुन खड़गे
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अध्यक्ष हैं। वह दुनिया को क्या बताना चाहते हैं? पीएम नरेंद्र मोदी हमारे देश के पीएम हैं। पूरी दुनिया उनका सम्मान करती है। पीएम के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना दिखाता है कि कांग्रेस किस स्तर तक गिर गई है। हम चाहते हैं कि वह (खड़गे) देश से माफी मांगें।
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बोले- मल्लिकार्जुन खड़गे के दिमाग भरा है जहर
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के दिमाग में जहर भरा है। उनका दिमाग पीएम मोदी और बीजेपी के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित है। वे नरेंद्र मोदी से राजनीतिक रूप से लड़ने में असमर्थ हैं। देख रहे हैं कि उनका जहाज डूब रहा है। इसके चलते हताशा में उनके दिमाग में ऐसी सोच आ रही है। लोग उन्हें सबक सिखाएंगे।