आमचुनाव 2024: प्रशांत किशोर का दावा- 'कर्नाटक विधानसभा में मिली जीत संसदीय चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन की गारंटी नहीं'

राजनैतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Political Strategist Prashan Kishor) ने दावा किया है कि कर्नाटक विधानसभा की जीत का फायदा कांग्रेस को 2024 में मिलेगा ही, इसकी गारंटी नहीं है।

Manoj Kumar | Published : May 17, 2023 12:14 PM IST / Updated: May 17 2023, 07:34 PM IST

Prashant Kishor On Congress. राजनैतिक रणनीतिकार से एक्टिविस्ट बने प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि कर्नाटक विधानसभा में मिली जीत, 2024 में कांग्रेस को फायदा नहीं पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि इसकी कोई गारंटी नहीं कि कर्नाटक की जीत से 2024 में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन अच्छा हो जाएगा। उनका यह स्टेटमेंट आईपैक द्वारा बिहार में लांच किए गए जन सुराज कैंपेन के तहत आया है। उन्होंने याद दिलाया कि 2013 में भी कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव जीता था लेकिन 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी, बीजेपी से हार गई थी।

प्रशांत किशोर ने क्या-क्या कहा

Latest Videos

प्रशांत किशोर ने कहा कि 2014 के बाद 2019 में भी देश की सबसे बड़ी पार्टी लोकसभा चुनाव हार गई। कहा कि मैं कर्नाटक में मिली जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई देता हूं। लेकिन मैं पार्टी कार्यकर्ताओं को सतर्क भी करना चाहूंगा कि वे विधानसभा जैसी गलतियां ने करें, अन्यथा 2024 में जीत और मुश्किल हो जाएगी। प्रशांत किशोर ने बिहार में प्रदेशव्यापी पदयात्रा की है। उसके बाद वे किसी अज्ञात जगह पर चले गए हैं। प्रशांत किशोर ने 2024 के चुनाव के लिए कांग्रेस की संभावनाओं पर बयान दिया है। प्रशांत ने याद दिलाया कि 2012 में समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश नें स्पष्ट बहुमत मिला था लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए ने 80 में से 73 लोकसभा सीटें जीत ली थी। इसी तरह से कांग्रेस भी 2013 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत गई थी लेकिन अगले ही साल लोकसभा चुनाव में पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।

विधानसभा और लोकसभा का गणित अलग- प्रशांत किशोर

राजनैतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि 2018 के मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। लेकिन अगले ही साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी हार गई। 45 साल के प्रशांत किशोर ने नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, एमके स्टालिन, जगनमोहन रेड्डी जैसे राजनेताओं के लिए कैंपेनिंग की है। 2021 में प्रशांत किशोर ने कैंपेनिंग का काम बंद कर दिया, तब उन्होंन पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के लिए कैंपेन किया और बड़ी जीत दिलाई। इसके बाद प्रशांत किशोर ने जनसुराज कैंपेन की शुरूआत की बिहार में बदलाव को लेकर जनता के बीच हैं।

यह भी पढ़ें

PM Modi USA Visit: अमेरिकी राजदूत ने कहा- 'हम पीएम मोदी की यात्रा को लेकर रोमांचित हैं'

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी