कर्मचारी की एक चूक से हिल गई कर्नाटका बैंक की नींव, 3 घंटे हलक में अटकी रही जान

Published : Nov 13, 2025, 04:10 PM IST
कर्मचारी की एक चूक से हिल गई कर्नाटका बैंक की नींव, 3 घंटे हलक में अटकी रही जान

सार

कर्नाटक बैंक के एक कर्मचारी की गलती से 1 लाख करोड़ रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए. आपको बता दें कि कर्नाटक बैंक की कुल जमा राशि 1.4 लाख करोड़ रुपये है. इस चूक की वजह से बैंक लगभग खाली हो गया था.

बेंगलुरु (13 नवंबर): कर्नाटक बैंक देश के प्रमुख बैंकों में से एक है। मंगलुरु का यह बैंक पूरे देश में काम करता है. देश भर में लगभग 1,000 शाखाओं वाले कर्नाटक बैंक में हर लेन-देन बहुत सावधानी से किया जाता है। दो-दो बार क्रॉस-चेक किया जाता है. लेकिन एक कर्मचारी की चूक के कारण कर्नाटक बैंक की लगभग सारी जमा-पूंजी खाली हो गई। गलती से 1 लाख करोड़ रुपये की भारी रकम दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गई, जिससे बैंक बड़ी मुश्किल में पड़ गया।

कर्नाटक बैंक कर्मचारी की 'फैट फिंगर' गलती

कर्नाटक बैंक के कर्मचारी की इस गलती से बैंक की नींव हिल गई थी। मनीकंट्रोल की एक खास रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारी की एक गलती से बैंक के ग्राहकों की जमा की गई कुल रकम में से 1 लाख करोड़ रुपये दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर हो गए. यह पूरी रकम सिर्फ एक ही ट्रांजैक्शन में ट्रांसफर की गई थी। बैंकिंग की भाषा में इसे 'फैट फिंगर एरर' या चूक से हुई गलती कहा जाता है।

1,00,000 करोड़ रुपये का मामला, RBI नाराज

यह 1,00,000 करोड़ रुपये एक निष्क्रिय खाते में ट्रांसफर किए गए थे। इसलिए कर्नाटक बैंक के कर्मचारी बच गए, क्योंकि खाता निष्क्रिय होने की वजह से इस पैसे का इस्तेमाल नहीं हो पाया। हालांकि, करीब 3 घंटे बाद यह पैसा वापस हासिल कर लिया गया. यह घटना 8 अगस्त, 2023 को शाम 5:17 बजे हुई थी. काफी मशक्कत के बाद रात 8:09 बजे पैसा वापस मिला।

RBI इस बात से नाराज है कि यह गलती चूक से हुई या इसके पीछे कोई और मकसद था। यह ट्रांसफर 2023 में हुआ था, लेकिन कर्नाटक बैंक की रिस्क मैनेजमेंट टीम को 11 मार्च, 2024 को इस पर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा गया। आईटी विभाग ने 15 मार्च, 2024 को रिपोर्ट सौंपी. फिर 28 मार्च को एक पीपीटी प्रेजेंटेशन के जरिए सफाई दी गई. लेकिन गलती को सुधारने में हुई देरी और ऑडिट रिपोर्ट में इसका जिक्र देर से करने पर RBI ने नाराजगी जताई।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Flight Crisis: इंडिगो में कब तक ठीक होंगे हालात, सीईओ का बड़ा खुलासा
'स्टेट डिनर' में क्यों नहीं बुलाए गए राहुल गांधी-खड़गे? शशि थरूर को मिला न्योता