कर्नाटक के मंत्रियों को विभाग आवंटित: सिद्धारमैया ने रखा वित्त, डीके को सिंचाई, जानिए सबसे ताकतवर गृह विभाग का जिम्मा किसको

Published : May 27, 2023, 03:56 PM ISTUpdated : May 27, 2023, 06:08 PM IST
Rahul Gandhi Madhyamani at the swearing-in ceremony of Siddaramaiah and DK Shivakumar in Karnataka

सार

कर्नाटक की सिद्धारमैया मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को उनके विभागों का आवंटन कर दिया गया है। विभागों के बंटवारे में चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

Karnataka Cabinet portfolio allotment: कर्नाटक की सिद्धारमैया मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को उनके विभागों का आवंटन कर दिया गया है। विभागों के बंटवारे में चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। आमतौर पर मुख्यमंत्री या उप मुख्यमंत्री के पास रहने वाला गृह विभाग इस बार दोनों को नहीं दिया गया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने पास वित्त विभाग तो उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को सिंचाई विभाग आवंटित किया है। गृह मंत्रालय इस बार सीनियर लीडर जी परमेश्वर को दिया गया है।

जानिए किसको मिला कौन विभाग...

शनिवार को कर्नाटक की नई कैबिनेट को विभागों का आंवटन कर दिया गया। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से वार्ता करने के बाद विभागों के आवंटन की लिस्ट फाइनल की है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने पास वित्त विभाग के अलावा कैबिनेट मामले, इंटेलिजेंस, पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म, सूचना विभाग रखा है। जबकि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को सिंचाई के साथ साथ बेंगलुरू सिटी डेवलपमेंट विभाग सौंपा गया है। जी परमेश्वर को गृह विभाग सौंपा गया है।

प्रियांक खड़गे को ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे को ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग दिया गया है। एचके पाटिल को लॉ एंड पार्लियामेंट अफेयर्स विभाग दिया गया है। केए मुनियप्पा को फूड एवं सिविल सप्लाई और कंज्यूमर अफेयर्स दिया गया है। केजे जार्च को उर्जा विभाग दिया गया है।

एमबी पाटिल को भारी एवं मध्यम उद्योग और आईटी

कैबिनेट मिनिस्टर एमबी पाटिल को भारी एवं मीडियम उद्योग विभाग सौंपा गया है। उनके पास आईटी विभाग भी रहेगा। रामालिंगा रेड्डी को ट्रांसपोर्ट, सतीश जारकीहोली को पब्लिक वर्क, बीजेड जमीर अहमद खान को हाउसिंग, वक्फ़ और माइनारिटीज विभाग सौंपा गया है। कृष्णा बायर गौडा को रेवेन्यू, दिनेश गुंडुराव को हेल्थ एवं फैमिली वेलफेयर विभाग सौंपा गया है। एन चालुवारायास्वामी को कृषि विभाग सौंपा गया है। के.वेंकटेश को पशुपालन और सेरीकल्चर विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एचसी महादेवप्पा को सोशल वेलफेयर, ईश्वर खंडरे को वन एवं पर्यावरण विभाग, केएन रजन्ना को सहकारिता, शरनाबसप्पा दर्शनापुर को स्मॉल स्केल इंडस्ट्री, पब्लिक सेक्टर इंडस्ट्री की जिम्मेदारी दी गई है। 

शिवानंद पाटिल को कपड़ा, सुगरकेन डेवलपमेंट व एग्रीकल्चर मार्केटिंग फॉर कोआपरेटिव डिपार्टमेंट दिया गया है। आरबी टिम्मापुर को एक्साइज, एसएस मल्लिकार्जुन को माइन्स जियोलॉजी और हॉर्टिकल्चर विभाग की जिम्मेदारी मिली है। शिवराज तंगाडगी को पिछड़ा वर्ग कल्याण व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, शरण प्रकाश पाटिल को उच्च शिक्षा, मनकल वैद्या को मत्स्य पालन, बंदरगाह और जहाजरानी ट्रांसपोर्ट, लक्ष्मी हेब्बालकर को महिला एवं बाल विकास के अलावा विकलांग व सीनियर सिटीजन सशक्तिकरण विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।

हज और म्यूनिसिपल प्रशासन रहीम खान संभालेंगे

कैबिनेट मंत्री रहीम खान को म्यूनिसिपल प्रशासन व हज विभाग की जिम्मेदारी दी गई है तो डी सुधाकर को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, प्लानिंग और स्टैटिक्स विभाग। संतोष लाड को लेबर एवं कौशल विकास, एनएस बोसराजू को टूरिज्म, साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग की जिम्मेदारी होगी। बाइरथी सुरेश को शहरी विकास, टाउन प्लानिंग विभाग दिया गया है। मधु बंगारप्पा को प्राइमरी व माध्यमिक शिक्षा विभाग का मंत्री बनाया गया है। डॉ.एमसी सुधाकर को मेडिकल एजुकेशन तो बी नागेंद्र को युवा मामले, खेल और कन्नड़ कल्चर विभाग दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

New Parliament Building Exclusive Inside Video: अंदर से इतना भव्य दिखता है नया संसद भवन, देखें वीडियो

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली