कर्नाटक: कांग्रेस विधायक ने लोगों को धमकाया, 'तय करो कांग्रेस की जीत, नहीं तो...' , देखें वीडियो

Published : May 01, 2024, 01:46 PM ISTUpdated : May 01, 2024, 01:54 PM IST
Congress MLA Raju Kage

सार

कर्नाटक कांग्रेस के विधायक राजू कागे ने सभा में जनता को धमकी दी। उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की करें, नहीं तो इसके अंजाम भुगतने होंगे। 

बेंगलुरु। कर्नाटक कांग्रेस के विधायक राजू कागे ने एक जनसभा में लोगों को धमकी दी है। घटना बेलगावी के कागवाड़ा की है। राजू बेलगावी से विधायक हैं। उन्होंने कागवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं को खुली धमकी दी।

राजू कागे ने कहा, "मुझे 400 वोट कम मिले। मुझे मंगावती, शूलू में कम वोट मिले। शाहपुरा के बारे में भूल जाओ। मैं इसके बारे में बहुत बात नहीं करता। अगर मैं ऐसा करूंगा तो मेरे मुंह में कीड़े पड़ जाएं। अगर मुझे ज्यादा वोट नहीं मिले तो हम आपका बिजली कनेक्शन काट देंगे। इसलिए ऐसा नहीं होना चाहिए। मैं अपनी बात पर कायम रहूंगा।" इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

 

 

विवादास्पद बयान देने के लिए कुख्यात हैं राजू कागे

यह पहली बार नहीं है जब राजू कागे ने विवादित बयान दिया है। वह विवादास्पद बयान देने के लिए कुख्यात हैं। उन्होंने भाषणों में पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं के खिलाफ अपमानजनक बातें की हैं। इससे पहले ममदापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजू ने कहा था कि पीएम मोदी आलीशान जिंदगी जीते हैं। वह प्लेन में घूमते हैं। 4 लाख रुपए का सूट पहनते हैं। उन्होंने 'मोदी' के नारे लगाने के लिए भाजपा और युवाओं की आलोचना की। उन्होंने कहा, "अगर मोदी कल मर जाते हैं, तो क्या कोई प्रधानमंत्री नहीं बनेगा? देश की आबादी 140 करोड़ है। क्या मोदी के उत्तराधिकारी की कमी है?"

यह भी पढ़ें- दिल्ली में आप के साथ गठबंधन से कांग्रेस की परेशानी बढ़ी, दो नेताओं ने छोड़ दी पार्टी

बता दें कि राजू कागे पहले भाजपा में थे। वह 2019 में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। भाजपा छोड़ने से कुछ महीने पहले राजू कागे ने जनता दल (एस) के नेता एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, “आप कहते हैं कि प्रधानमंत्री बार-बार अपने कपड़े बदलते हैं। अरे वह गोरे और सुंदर है, इसलिए पहनावा बदलते हैं। अगर आप (कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी) 100 बार भी नहाएं तब भी काले भैंस ही रहेंगे।”

यह भी पढ़ें- टीवी स्टार रूपाली गांगुली भाजपा में शामिल, बोलीं- विकास के 'महायज्ञ' में शामिल होने आई

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?
North India Weather: सड़कें जमीं, ज़िंदगी थमी-कोहरे ने छीनी 4 जिंदगियां-कौन से राज्य हाई रिस्क पर?