सार

एक्ट्रेस रूपाली गांगुली भाजपा में शामिल हो गईं हैं। नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में उन्होंने भाजपा की सदस्यता दी। इस दौरान कहा कि विकास के 'महायज्ञ' में शामिल होने आई हूं।

 

नई दिल्ली। एक्ट्रेस रूपाली गांगुली भाजपा में शामिल हो गईं हैं। बुधवार को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। रूपाली गांगुली अनुपमा और साराभाई बनाम साराभाई टीवी सीरियर में अपनी भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय हैं।

रूपाली गांगुली भाजपा नेता विनोद तावड़े और अनिल बलूनी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुईं। इस साल की शुरुआत में रूपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के अपने 'फैन गर्ल' पल को शेयर किया था।

भाजपा में शामिल होने के बाद रूपाली ने कहा, "एक नागरिक के नाते ही सही, हम सबको इसमें सहभागी होना चाहिए। महाकाल और मातारानी का आशीर्वाद है कि मैं अपनी कला के माध्यम से कई सारे लोगों से मिलती हूं। जब ये विकास महायज्ञ देखती हूं तो लगता है कि क्यों ना मैं भी इसमें सहभागी बनूं। मुझे विनोद तावड़े जी का मार्गदर्शन मिला, अमित बलूनी जी का आशीर्वाद मिला, मैं यहां पर आई हूं। मैं किसी तरह से मोदी जी के बताए रास्ते पर चलूं। किसी तरह से देश सेवा में लगूं। अमित शाह के नेतृत्व में आगे बढ़ूं। कुछ ऐसा करूं कि इन्हें मुझे भाजपा में शामिल करने पर गर्व हो।"

मार्च 2024 में रूपाली गांगुली की मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी से हुई थी। उन्होंने इसके बारे में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, "8 मार्च 2024 मेरे जीवन के सबसे यादगार दिनों में से एक है। मैं इस दिन को याद रखना बंद नहीं करूंगी। इस दिन मेरा सपना साकार हुआ। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली।"

 

View post on Instagram
 

 

यह भी पढ़ें- अमित शाह के फर्जी वीडियो पर बोले राजीव चंद्रशेखर, पाकिस्तान से थी जिसकी उम्मीद, कांग्रेस ने कर दिया

साराभाई वर्सेज साराभाई से मशहूर हुईं थी रूपाली गांगुली

रूपाली गांगुली इन दिनों 'अनुपमा' में काम कर रहीं हैं। यह भारत में सबसे ज्यादा रेटिंग वाले टीवी शो में से एक है। रूपाली साराभाई वर्सेज साराभाई टीवी शो से प्रसिद्ध हुईं थी। यह शो पहली बार 2004 में प्रसारित हुआ था। रूपाली ने बा बहू और बेबी और परवरिश और कुछ खट्टी कुछ मीठी जैसे टीवी सीरियर में भी काम किया है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में आप के साथ गठबंधन से कांग्रेस की परेशानी बढ़ी, दो नेताओं ने छोड़ दी पार्टी