कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस MLA की टिप्पणी से बवाल, जब रेप रोका नहीं जा सके, तो लेट जाओ और आनंद लो

Published : Dec 17, 2021, 07:28 AM ISTUpdated : Dec 17, 2021, 02:48 PM IST
कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस MLA की टिप्पणी से बवाल, जब रेप रोका नहीं जा सके, तो लेट जाओ और आनंद लो

सार

कांग्रेस के सीनियर लीडर, पूर्व मंत्री और कनार्टक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार के रेप पीड़िताओं पर दिए एक बयान(controversial statement) ने बवाल मचा दिया है। गुरुवार को विधानसभा में रमेश कुमार ने बारिश से हुए नुकसान की तुलना रेप पीड़िता से करते हुए कहा कि जब रेप रोका नहीं जा सके, तो लेट जाओ और आनंद लो।

बेंगलुरु(Bengaluru).कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के सीनियर लीडर केआर रमेश कुमार (KR Ramesh Kumar) ने गुरुवार को विधानसभा में एक बेहद विवादित बयान दे डाला। बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि यह स्थिति ठीक वैसी है, जब 'जब बलात्कार होना ही है, उसे रोका नहीं जा सकता है, तो लेटो और मज़े लो।' रमेश कुमार बारिश और बाढ़ पर अपने क्षेत्र के के हालात बयां कर रहे थे। कर्नाटक सरकार में मंत्री शशिकला जोले ने कहा-रमेश कुमार विधायक व स्पीकर रह चुके हैं उनके प्रति काफी सम्मान है, लेकिन उन्होंने ऐसा कहा इसके ख़िलाफ हम प्रदर्शन कर रहे हैं। वो अनुभवी नेता हैं। रमेश कुमार के बयान पर अध्यक्ष को उन्हें रोकना चाहिए था। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा-यह बेहद शर्मनाक है कि विधानसभा के अंदर कांग्रेस के एक नेता ने महिलाओं के बारे में शर्मनाक बयान दिया है कि 'एक महिला का बलात्कार होने पर आनंद लेना चाहिए।

विवाद बढ़ने पर माफी मांगी
जब मामला तूल पकड़ने लगा, तो केआर रमेश कुमार ने माफी मांग ली। कुमार ने कहा कि अगर उनकी टिप्पणी से महिलाओं को ठेस पहुंची है, तो उन्हें माफी मांगने में कोई समस्या नहीं है। कांग्रेस विधायक ने कहा, मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं। वहीं, स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी, जो गुरुवार को आपत्तिजनक टिप्पणी पर हंसते हुए देखे गए थे, ने विधायक का समर्थन करते हुए आग्रह किया कि रमेश कुमार के माफी मांगने के बाद से मामले को आगे नहीं बढ़ाया जाए।

यह है पूरा मामला
विधानसभा में विभिन्न विधायक अपने-अपने क्षेत्र में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान पर चर्चा कर रहे थे। वे हालात को लेकर चिंतित थे। विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी के पास समय की कमी थी। उन्हें इस पर हर हाल में शाम 6 बजे तक चर्चा करानी थी। लेकिन विधायक चाहते थे कि समय बढ़ाया जाए। इस पर कागेरी ने हंसते हुए कहा-'मै' उस स्थिति में हूं, जहां मुझे मजे लेना है और हां-हां करना है।'  इस पर रमेश कुमार ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि' देखिए, एक कहावत है- 'जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो। आप एकदम इसी हालत में हैं।' 

विधानसभा अध्यक्ष और बाकी लोग हंसने लगे
यह अलग बात है कि रमेश कुमार की इस टिप्पणी पर विधानसभा अध्यक्ष को एक्शन लेना था, लेकिन वे हंस दिए। उन्हें देखकर बाकी विधायक भी हंसने लगे। बता दें कि पहले भी रमेश कुमार रेप पर दिए अपने बयान से विवादों में आ चुके हैं। 2019 में जब वे अध्यक्ष थे, तब कहा था कि वे एक बलात्कार पीड़िता की तरह महसूस करते हैं। जब आप बलात्कार की शिकायत करते हैं, तो आरोपी को जेल में डाल दिया जाता है। लेकिन वकील सवाल पूछते हैं कि यह कैसे हुआ? यह कब हुआ, कितनी बार हुआ? यानी रेप एक बार होता है, लेकिन कोर्ट में 100 बार होता है।

यह भी पढ़ें
क्या सेना को बलात्कारी कहने वाले करेंगे सेना का सम्मान? राहुल गांधी की रैली में Bipin Rawat के कटआउट का विरोध
Skin to Skin Contact वाला फैसला देने वाली Justice गनेडीवाला नहीं बनेंगी स्थायी जज, SC कॉलेजियम का निर्णय
लड़कियों की Marriage Age 21 करने पर SP नेता अबू आजमी ने कहा- जिनके अपने बच्चे नहीं वे ला रहे ऐसे कानून

 

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?