आज कर्नाटक में 224 सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे (Karnataka Vidhansabha Chunav result 2023) आज आ रहे हैं। जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि उनकी पार्टी छोटी है। किसी भी राष्ट्रीय पार्टी से उनके लिए कोई डिमांड नहीं आई है।
बेंगलुरु। आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम (Karnataka Election 2023 Results) आ रहे हैं। इस बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि JD(S) एक छोटी पार्टी है। किसी पार्टी के नेता से उनके लिए कोई डिमांड नहीं आई है।
कुमारस्वामी ने कहा, "एग्जिट पोल्स ने दिखाया है कि दो राष्ट्रीय पार्टियों को अधिक सीटें मिलने वाली हैं। एग्जिट पोल्स के अनुसार JD(S) को 30-32 सीटें मिल सकती हैं। हमारी छोटी पार्टी है। मेरे लिए कोई डिमांड नहीं है। मैं राज्य में अच्छा विकास होने की उम्मीद करता हूं।"
तनवीर अहमद ने कहा था- पहले से तय है किसके साथ करेंगे गठबंधन
दरअसल, पहले JD(S) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सीनियर नेता तनवीर अहमद ने कहा था कि भाजपा और कांग्रेस के नेता उनकी पार्टी से संपर्क कर रहे हैं। हमने पहले ही यह तय कर लिया है कि किसके साथ गठबंधन करना है और सरकार बनानी है। सही समय आने पर हम इसकी घोषणा जनता के सामने करेंगे।
इससे पहले कई रिपोर्टों में दावा किया गया था कि जद (एस) नेता जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं से रिपोर्ट लेने के बाद राष्ट्रीय दलों के साथ बातचीत का प्रबंधन करने के लिए सिंगापुर के लिए रवाना हुए हैं। हालांकि वोटों की गिनती के दौरान जिस प्रकार के रुझान सामने आ रहे हैं बहुत संभव है कि कांग्रेस को बहुमत मिल जाए।
यह भी पढ़ें- Karnataka Chunav Result 2023 के 15 VVIP, जानें बसवराज बोम्मई से सिद्धारमैया तक का रिजल्ट
कर्नाटक में 224 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं। यहां बहुमत का आंकड़ा 113 है। 2018 के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी को बहुमत नहीं मिली थी। जेडी (एस) किंगमेकर बनकर सामने आया था। बहुत से एग्जिट पोल्स में 2023 के चुनाव में भी किसी एक पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिखाया गया था। इससे जेडी (एस) के नेताओं को उम्मीद जग गई थी कि वे एक बार फिर केंगमेकर की भूमिका में आ सकते हैं।