कर्नाटक इलेक्शन से कैसे कनेक्ट हुई 'द केरल स्टोरी': PM Modi ने कहा- ' यह मूवी बताती है कि कैसे फैल रहा आतंकवाद'

Published : May 05, 2023, 03:08 PM ISTUpdated : May 05, 2023, 03:12 PM IST
pm modi

सार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पीएम मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। 5 मई को बेल्लारी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद पर भी जमकर प्रहार किया।

Karnataka Election. कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद पर भी निशाना साधा है। शुक्रवार को कर्नाटक के बेल्लारी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने द केरल स्टोरी मूवी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह मूवी हमें बताती है कि किस तरह से आतंकवाद तेजी से फैल रहा है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर फिर हमाल बोला और बजरंग दल बैन को लेकर करारा प्रहार किया।

कर्नाटक इलेक्शन: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया हमला

कर्नाटक के बेल्लारी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पैसों के दम पर झूठे नैरेटिव गढ़ती है। बीते कई चुनावों से ऐसे ही झूठे नैरेटिव बनाकर, झूठे सर्वे करवा कर वह अपनी वाहवाही करती है। यहां कर्नाटक में भी कांग्रेस यही कर रही है। वोट बैंक के डर की वजह से कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ एक शब्द बोलने की भी हिम्मत खो चुकी है। पीएम ने कहा कि वोट बैंक की इसी राजनीति की वजह से कांग्रेस ने आतंकवाद को पाला-पोषा और उसे पनाह दी। उन्होंने द केरल स्टोरी मूवी का जिक्र करते हुए कहा कि यह मूवी हमें बताती है कि किस तरह से आतंकवाद पांव पसारता है।

 

 

कर्नाटक इलेक्शन: पीएम मोदी ने बीजेपी मेनीफेस्टो का जिक्र किया

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का घोषणापत्र उसके लिए वचन पत्र है, संकल्प पत्र है। जिसमें कर्नाटक को देश का नंबर-1 राज्य बनाने का रोड मैप है। दूसरी तरफ कांग्रेस के घोषणापत्र में ढेर सारे झूठे वादे हैं। कांग्रेस का घोषणापत्र मतलब तालाबंदी और तुष्टिकरण का बंडल है। पीएम ने कहा कि कर्नाटक को देश का नबर-1 राज्य बनाने के लिए कानून व्यवस्था सबसे प्रमुख आवश्यकता है। कर्नाटक का आतंकवाद से मुक्त रहना उतना ही जरूरी है। भाजपा हमेशा आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही है। लेकिन जब भी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई होती है कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है।

यह भी पढ़ें

SCO FM Meeting में दिखीं दूरियां: बिलावल भुट्टो-जयशंकर में दूर से ही सलाम-नमस्ते, हमारे विदेश मंत्री ने आतंकवाद पर की बयानों की बमबारी

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग