
Jammu Kashmir Encounter. सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में सेना के 5 जवानों की मौत हो गई है। वहीं सुरक्षाबलों ने भी दो आतंकवादियों का मार गिराया है। इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है और इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। आतंकियों द्वारा किए गए ब्लास्ट में सेना के जवान घायल हुए हैं। एरिया को पूरी तरह से तलाशा जा रहा है और मोबाइल इंटरनेट सेवा भी रोक दी गई है।
सेना ने जारी किए मरने वाले जवानों के नाम
भारतीय सेना ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों के नाम जारी किए हैं। इस मुठभेड़ में लांस नायक रुचिन सिंह रावत, पैराट्रूपर सिद्धांत छेत्री, एनके अरविंद कुमार, हवलदार नीलम सिंह और पैराट्रूपर प्रमोद नेगी की जान गई है।
राजौरी सेक्टर में हुई मुठभेड़
अधिकारियों ने बताया कि इंडियन आर्मी को राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों के मौजूद होने की जानकारी मिली है, जिसके बाद वहीं पर सर्च ऑपरेशन प्लान किया गया। इस सूचना के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों का संयुक्त अभियान शुरू किया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेर लिया और दोनों तरफ से फायरिंग की जाने लगी। इसी बीच आतंकवादियों ने ब्लास्ट कर दिया। यह विस्फोटक काफी भयानक था, जिसमें सेना के 5 जवानों की मौत हो गई, कई जवान घायल हो गए। घायल सैनिकों को उधमपुर के कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
तीसरे दिन हुई तीसरी बार मुठभेड़
जम्मू कश्मीर में लगातार तीसरे दिन यह तीसरी मुठभेड़ है। पहले दो दिनों के मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को मार गिराया गया था। बारामूला के वनिगम पाईंन रीरी इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। यह पिछले 24 घंटे में दूसरा मुठभेड़ है। इससे पहले बुधवार को भी कुपवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा के पिचनाद माचिल एरिया में यह मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गए हैं। इसके बाद पूरे इलाके की सघन तलाशी ली गई। जानकारी के अनुसार पुलिस और सुरक्षाबल मिलकर आतंकियों के लांच पैड का सफाया कर रहे हैं। मौसम को देखते हुए आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर: 24 घंटे के भीतर दूसरी मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.