सार
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए हैं। पुलिस और सिक्योरिटी फोर्सेस ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया।
Jammu Kashmir Encounter. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए है। स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी है कि बारामूला के वनिगम पाईंन रीरी एरिया में एनकाउंटर शुरू हुआ और इसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। इस दौरान दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
कुपवाड़ा में मारे गए दो आतंकवादी
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया कि बारामूला के वनिगम पाईंन रीरी इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। यह पिछले 24 घंटे में दूसरा मुठभेड़ है। इससे पहले बुधवार को भी कुपवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा के पिचनाद माचिल एरिया में यह मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गए हैं। इसके बाद पूरे इलाके की सघन तलाशी ली गई। जानकारी के अनुसार पुलिस और सुरक्षाबल मिलकर आतंकियों के लांच पैड का सफाया कर रहे हैं। मौसम को देखते हुए आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।
घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे आतंकवादी
डिफेंस पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के मुताबिक कुपवाड़ा के सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन लांच किया। उन्होंने जानकारी दी थी कि आतंकियों का एक लांच पैड कुपवाड़ा में सक्रिय है और माचिल सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया। डिफेंस पीआरओ ने कहा कि हमने उस एरिया में घुसपैठ रोकने के लिए सैनिक तैनात किए हैं। भारतीय सेना के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को यह जिम्मेदारी दी गई। खराब मौसम के बाद भी सैनिकों ने बहादुरी का परिचय दिया और आतंकियों के मंसूबे फेल कर दिए गए।
यह भी पढ़ें