प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में रोड शो किया। उन्होंने अपने रोड का 4.51 मिनट का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। इसके साथ ही लिखा कि देखें बेंगलुरु में आज का दिन क्यों खास था।
बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए प्रचार के क्रम में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में रोड शो किया। पीएम ने करीब तीन घंटे में 36 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए लाखों लोग सड़क पर आए।
प्रधानमंत्री ने अपने रोड का 4.51 मिनट का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि देखें बेंगलुरु में आज का दिन क्यों खास था। वीडियो में रोड शो की चुनिंदा झलकियों को कम्पाइल किया गया है।
रोड शो के दौरान दिखे भगवान हनुमान के बड़े-बड़े कटआउट
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग कितनी उत्साह के साथ पीएम के रोड शो में शामिल होने पहुंचे हैं। कुछ लोग योग करते तो कुछ नारेबाजी करते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि लोगों ने किस तरह पीएम पर फूलों की बारिश कर अपना प्यार जताया है। रोड शो के दौरान भगवान हनुमान के बड़े-बड़े कटआउट भी देखने को मिले।
यह भी पढ़ें- PM Modi के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग, फूलों से लद गई पीएम की गाड़ी- 10 PHOTOS
रविवार को भी बेंगलुरु में रोड शो करेंगे पीएम
बता दें कि कर्नाटक में एक चरण में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा। इन दिनों चुनाव प्रचार का आखिरी हिस्सा चल रहा है। नरेंद्र मोदी रोड शो और रैलियां कर रहे हैं। शनिवार को पीएम ने बेंगलुरु में रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने हावेरी और बादामी में जनसभा को संबोधित किया। रविवार को भी प्रधानमंत्री बेंगलुरु में रोड शो करेंगे। सुबह 9:30 बजे से पीएम का रोड शो शुरू होगा। इसके बाद वह शिवमोग्गा ग्रामीण और नानजंगुड में रैली करेंगे। पीएम शाम को नानजंगुड के श्रीकांतेश्वर स्वामी मंदिर जाएंगे।