4 बार के मुख्यमंत्री, 81 साल के दिग्गज नेता पर छेड़छाड़ का आरोप, पॉक्सो में CID ने दाखिल किया चार्जशीट

पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर एक 17 साल की युवती को गलत तरीके से छूने का आरोप लगा है। यह तब हुआ जब युवती और उसकी मां, पूर्व सीएम से एक मामले में न्याय के लिए मिलने गई थीं।

Yediyurappa chargesheeted in POCSO Act: कर्नाटक बीजेपी के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। सीआईडी ने येदियुरप्पा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज केस की चार्जशीट दायर कर दी है। चार्जशीट में पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के अलावा तीन और नाम है।

नाबालिग के यौन शोषण का येदियुरप्पा का क्या है पूरा मामला?

Latest Videos

पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर एक 17 साल की युवती को गलत तरीके से छूने का आरोप लगा है। यह तब हुआ जब युवती और उसकी मां, पूर्व सीएम से एक मामले में न्याय के लिए मिलने गई थीं। बताया जा रहा है कि दोनों पर हुए हमले में न्याय नहीं मिलने के बाद वह पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा से मदद की गुहार लगाने पहुंचे थे। दोनों मां-बेटी, पूर्व सीएम के घर पहुंचे थे। युवती की मां ने मार्च में पॉक्सो के तहत केस दर्ज कराया था। युवती की मां की कैंसर से बीते मई महीने में मौत हो गई। इसके बाद युवती का भाई हाईकोर्ट में अपील कर यह गुहार लगाई कि उसकी बहन के केस में कोई प्रगति नहीं हुई है।

हाईकोर्ट में मामला पहुंचने के बाद पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा भी पहुंचे। उन्होंने कोर्ट से कहा कि वह सीआईडी जांच के लिए तैयार हैं लेकिन उनको अरेस्ट से प्रोटेक्शन दिया जाए। इसके बाद हाईकोर्ट ने येदियुरप्पा को अरेस्ट से राहत दे दी।

सीआईडी ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद इसी महीना 81 वर्षीय दिग्गज नेता येदियुरप्पा से पूछताछ की। पूछताछ के बाद पूर्व सीएम के खिलाफ चार्जशीट दायर किया गया। गुरुवार को सीआईडी ने बेंगलुरू कोर्ट में चार्जशीट दायर किया जिसमें पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के अलावा तीन अन्य के नाम भी हैं। तीनों आरोपियों पर सबूतों को नष्ट करने का आरोप है। इन पर आरोप है कि तीनों ने मां-बेटी को एविडेंट डिलीट करने का दबाव बनाया था।

यह भी पढ़ें:

नीट-यूजी पेपर लीक केस में सीबीआई ने की पहली गिरफ्तारी, दो लोगों को किया अरेस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना