हिजाब पर लगा प्रतिबंध वापस ले सकती है कर्नाटक सरकार, मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक ने RSS को दी बैन लगाने की चेतावनी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने संकेत दिया है कि कर्नाटक सरकार हिजाब पर लगा प्रतिबंध वापस ले सकती है। इसके साथ ही उन्होंने RSS पर बैन लगाने की चेतावनी दी है।

बेंगलुरु। कर्नाटक में बनी कांग्रेस की सरकार शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने पर लगे प्रतिबंध को वापस ले सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्हों आरएसएस पर बैन लगाने की चेतावनी भी दी।

प्रियांक खड़गे ने कहा कि अगर राज्य में शांति भंग हुई तो उनकी सरकार बजरंग दल पर बैन लगा सकती है। उन्होंने कहा, "भाजपा ढीली तोप बन गई है। उनकी जुबान और दिमाग के बीच का संपर्क खत्म हो गया है। वे बोलने से पहले नहीं सोचते। वे सोचते हैं कि कुछ भी कहकर बच जाएंगे। अब कर्नाटक में ऐसा नहीं होगा। लोगों को इस बात पर बहुत ध्यान रखना होगा कि क्या बोल रहे हैं।"

Latest Videos

कर्नाटक की कानून व्यवस्था को खतरा हुआ तो बैन लगाने से पीछे नहीं हटेंगे

आरएसएस पर प्रतिबंध के बारे में प्रियांक खड़गे ने कहा, "कोई भी धार्मिक, राजनीतिक या सामाजिक संगठन हो अगर वे कर्नाटक में असंतोष और वैमनस्य के बीज बोते हैं तो उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम उनसे कानूनी और संवैधानिक तरीके से निपटेंगे। चाहे वह बजरंग दल हो, पीएफआई हो या कोई और संगठन। कर्नाटक की कानून व्यवस्था को खतरा हुआ तो हम इनपर बैन लगाने से पीछे नहीं हटेंगे।"

एमनेस्टी इंडिया ने कर्नाटक में हिजाब पर प्रतिबंध वापस लेने की मांग की है। इसपर प्रियांक ने कहा, “हमारा स्टैंड बहुत साफ है। हम ऐसे आदेशों की समीक्षा करेंगे। हम ऐसे हर विधेयक की समीक्षा करेंगे जो कर्नाटक की आर्थिक नीतियों के खिलाफ हो। ऐसे हर विधेयक पर विचार किया जाएगा, जिससे राज्य की खराब छवि बन रही हो। जरूरी होने पर ऐसे विधेयक को खारिज किया जाएगा।"

गौरतलब है कि कर्नाटक में शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने पर रोक का फैसला पिछली भाजपा सरकार ने लिया था। इस मामले ने खूब तूल पकड़ा था। इसके बाद मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में गया। पिछले दिनों संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में हिजाब पर रोक और बजरंग दल पर बैन जैसे मुद्दे खूब उठाए गए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश