कर्नाटक सरकार को मिली बम धमाकों की धमकी, कहा- सरकारी दफ्तरों में होंगे विस्फोट

कर्नाटक सरकार को ईमेल द्वारा धमकी दी गई है। कहा गया है कि सरकार दफ्तरों और सार्वजनिक जगहों पर बम धमाके किए जाएंगे।

बेंगलुरु। भारत की सिलिकॉन वैली कहलाने वाले बेंगलुरु के एक रेस्टोरेंट में हुए आईईडी ब्लास्ट का अभी राज खुला भी नहीं था कि कर्नाटक सरकार बम धमाके करने की एक नई धमकी मिल गई है। ईमेल से भेजी गई धमकी में कहा गया है कि सरकार दफ्तरों और सार्वजनिक जगहों पर बम विस्फोट होंगे। राज्य सरकार ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। पुलिस और अन्य एजेंसियां मामले की जांच में जुट गईं हैं।

धमकी मिलने के बाद कर्नाटक सरकार के अधिकारी अलर्ट हैं। इस मामले की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि धमकी भेजने के पीछे कौन से लोग हैं। ईमेल से भेजे गए धमकी में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को निशाना बनाने की बात की गई है। 

Latest Videos

शाहिद खान के नाम से भेजा गया ईमेल

रिपोर्ट्स के अनुसार धमकी भरा ईमेल कथित रूप से शाहिद खान नाम का इस्तेमाल कर भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि शनिवार दोपहर 2:48 बजे माटामाता शहर में बम धमाके होंगे। इसके साथ ही कहा गया है कि बसों, ट्रेनों, मंदिरों, होटलों और यहां तक कि अम्बारी उत्सव में भी बम प्लांट कर दिए गए हैं।

धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद अधिकारी हरकत में आए हैं। साइबर क्राइम स्टेशन में FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर को एक अलग धमकी मिली है। इससे स्थिति और गंभीर हो गई है। बैंगलोर साइबर क्राइम पुलिस की एक टीम को इस मामले की जांच में लगाया गया है। पूरे कर्नाटक में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें- NIA को सौंपी गई बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट जांच की जिम्मेदारी, गृह मंत्रालय ने दी जानकारी

गौरतलब है कि बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च बम ब्लास्ट हुआ था, जिससे दस लोग घायल हो गए थे। धमाका आईईडी से किया गया था। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा है। इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) को सौंपी गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस