समर्थकों ने करा दी तमिलनाडु के CM की फजीहत, की ऐसी गलती कि स्टालिन हो जाएं शर्म से पानी-पानी, देखें वीडियो

समर्थक स्टालिन को तमिलनाडु का Pride (गर्व) बताना चाहते थे, लेकिन गलती से उन्होंने स्टालिन को तमिलनाडु का Bride (दुल्हन) बताने वाला पोस्टर लगा दिया।

चेन्नई। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियां प्रचार में लग गई हैं। समर्थक अपने नेता की वाहवाही के लिए बैनर पोस्टर लगा रहे हैं। इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को अपने समर्थकों के चलते फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। समर्थकों ने स्टालिन के सम्मान में पोस्टर लगाया था, लेकिन उनसे ऐसी गलती हो गई जिसे पढ़कर स्टालिन भी शर्म से पानी-पानी हो जाएं। दरअसल, समर्थक स्टालिन को तमिलनाडु का Pride (गर्व) बताना चाहते थे, लेकिन गलती से उन्होंने स्टालिन को तमिलनाडु का Bride (दुल्हन) बताने वाला पोस्टर लगा दिया। इस पोस्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

 

Latest Videos

 

सोशल मीडिया पर एमके स्टालिन के पोस्टर का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें स्टालिन को "Bride of Tamil Nadu" (तमिलनाडु की दुल्हन) बताया गया है। हालांकि समर्थक स्टालिन को "Pride of Tamil Nadu" (तमिलनाडु का गर्व) बताना चाहते थे, लेकिन पोस्टर पर Pride की जगह Bride छप गया। समर्थकों ने इस गलती पर ध्यान दिए बिना पोस्टर को चेन्नई में सड़क किनारे लगा दिया। लोगों की नजर जैसे ही पोस्टर पर पड़ी यह चर्चा का मुद्दा बन गया।

यह पहला मामला नहीं है जब DMK द्वारा लगाए गए पोस्टर में बड़ी गलती हुई हो। चंद दिनों पहले तमिलनाडु सरकार में एक मंत्री ने इसरो का नया लॉन्च कॉम्प्लेक्स तमिलनाडु में खुलने को लेकर पोस्टर लगाया था। पोस्टर लगाने का मकसद इसका श्रेय लेना था, लेकिन जिस रॉकेट को पोस्टर पर दिखाया गया उसपर चीन का झंडा लगा था। इसके चलते DMK को खूब फजीहत झेलनी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु: ISRO के विज्ञापन में DMK ने की भारी गलती, खूब हो रही फजीहत, BJP ने कहा- दिखा चीन प्रेम

भाजपा ने इसको लेकर DMK नेता एमके स्टालिन पर अनोखे तरीके से निशाना साधा था। भाजपा ने स्टालिन को उनके जन्मदिन पर मंदारिन (चीनी भाषा) में शुभकामनाएं दी थी। तमिलनाडु में नई इसरो सुविधा के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने DMK की गलती उजागर की थी। पीएम ने कहा था कि एमके स्टालिन की सरकार खुद कोई काम नहीं कर रही है। उसका ध्यान केंद्र सरकार के काम का श्रेय लेने पर है। पीएम मोदी ने विज्ञापन में 'चीनी स्टिकर' लगाने की निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि डीएमके ने भारत के वैज्ञानिकों और देश के अंतरिक्ष क्षेत्र की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का अनादर किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच