PM बोले- परिवारवादियों ने अपने लिए महल बनाए, मोदी ने अपने लिए घर नहीं बनाया, बताया क्यों दे रहे गालियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के संगारेड्डी में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवारवादियों ने अपने लिए महल बनाए, मोदी ने खुद के लिए एक घर तक नहीं बनवाया।

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों के ऐलान से पहले दक्षिण भारत के राज्यों की यात्रा कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को उन्होंने तेलंगाना के संगारेड्डी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने परिवारवाद को लेकर विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि परिवारवादियों ने अपने लिए महल बनाए, मोदी ने खुद के लिए एक घर तक नहीं बनवाया। पीएम ने कहा कि वह हजारों करोड़ के घोटालों की पोल खोल रहे हैं। इसलिए विपक्ष के नेता उन्हें गालियां दे रहे हैं।

पीएम ने कहा, "आप भी जानते हैं कि मोदी जो कहता है, वो करके दिखाता है। मैंने आपसे कहा था कि हम सब मिलकर भारत को पूरे विश्व में एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। आज आप देख रहे हैं कि कैसे भारत पूरे विश्व में आशा की किरण बनकर नई ऊंचाई छू रहा है। हमने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के अंत की बात कही थी। ये वादा बीजेपी ने पूरा करके दिखाया। ये काम इतना बड़ा हुआ है कि आज कल आर्टिकल 370 फिल्म बन रही है और बहुत लोकप्रिय हो रही है। हमने कहा था कि हम सब मिलकर अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान राम का स्वागत करेंगे। ये वादा पूरा हुआ। मोदी की गारंटी पूरी हुई।"

Latest Videos

उन्होंने कहा, "मोदी ने आपसे कहा था कि भारत आर्थिक तरक्की का नया अध्याय लिखेगा। आज भारत की इकोनॉमी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है। मैं आपको एक गारंटी दे रहा हूं। लिख लीजिए। अगले कुछ वर्षों में भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाएंगे। ये वादा भी पूरा होगा, क्योंकि ये मोदी की गारंटी है।"

घोटालों की पोल खोल रहा हूं इसलिए परिवारवादी लोग दे रहे गालियां

पीएम ने कहा, "आज जब मोदी आपसे और आपके परिवार को दी गई गारंटी को पूरा करने में लगा है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को और मोदी के परिवार को गाली देने पर उतर आए हैं। ये गाली क्यों दे रहे हैं पता है? ये मोदी उनकी आंखों में चुभता क्यों है? इसका कारण है। मैं इनके सैंकड़ों हजारों करोड़ रुपयों के घोटालों की पोल खोल रहा हूं। मैं इन लोगों के परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठाता हूं। आप जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक देखिए, जहां-जहां परिवारवादी पार्टियों ने राज किया वो परिवार तो मजबूत हुआ, लेकिन वो राज्य बर्बाद हुआ है। क्या ये परिवारवादी राजनीति चलनी चाहिए? ये परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की विरोधी हैं। ये प्रतिभा की विरोधी हैं। ये युवा विरोधी हैं। जब मैं ये कहता हूं तो ये कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार ही नहीं है।"

पीएम ने कहा, "क्या परिवारवालों को चोरी करने का लाइसेंस मिल गया है क्या? नहीं..नहीं.. तुम्हारा परिवार है इसलिए चोरी करने की छूट। क्या तुम्हारा परिवार है इसलिए सत्ता पर कब्जा करने की छूट। मैं तो देखें हैं ऐसे मुख्यमंत्री उनके एक ही परिवार के 50 लोग उच्च पदों पर उस राज्य में बैठे हुए हैं। क्या ये लोकतंत्र है?"

यह भी पढ़ें- तेलंगाना: उज्जयिनी महाकाली देवस्थानम में पीएम ने की पूजा, दी 6800 करोड़ रुपए की सौगात

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा