नई दिल्ली। सत्ता छीनते ही कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (B.S. Yediyurappa) की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं। भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में कर्नाटक उच्च न्यायालय (High Court) ने येदियुरप्पा को नोटिस भेजा है। नोटिस येदियुरप्पा सहित कई अन्य लोगों को किया गया है।
इसलिए दी गई नोटिस
हाईकोर्ट के एकल पीठ के जज एस सुनील दत्त यादव ने सामाजिक कार्यकर्ता टीजे अब्राहम (TJ Abraham) की एक याचिका पर यह कार्रवाई की है। दरअसल, विशेष अदालत (Special Court) ने आठ जुलाई को तत्कालीन मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और तत्कालीन मंत्री सोमशेखर (Somshekhar) पर मुकदमा चलाने के लिए अनुमति मांगने वाला मामला खारिज कर दिया था।
अब्राहम ने 08 जुलाई 2021 को विशेष अदालत द्वारा जारी आदेश को याचिका के जरिए चुनौती दी गई है। इस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने नोटिस जारी किया है।
इनको हुई है नोटिस
हाईकोर्ट ने हाउसिंग प्रोजेक्ट (Housing Project) के कथित भ्रष्टाचार (Corruption Charges) के मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पाए उनके बेटे एवं बीजेपी के प्रदेश उपाध्ययक्ष बी वाई विजयेंद्र (B.Y.Vijendra), उनके परिवार के सदस्यों, पूर्व मंत्री एसटी सोमशेखर और एक आईएएस अधिकारी के खिलाफ नोटिस जारी किया।
यह है पूरा मामला
बेंगलुरु विकास प्राधिकरण की 662 करोड़ रुपये की लागत से एक अपार्टमेंट के निर्माण से जुड़ा हुआ यह एक भ्रष्टाचार का मामला है। आरोप लगा था कि येदियुरप्पाए उनके बेटे, दामाद और पोते जैसे निकट रिश्तेदारों की परियोजना में भ्रष्टाचार और रिश्वत की संलिप्तता रही है। आरोप है कि कोलकाता में एक फर्जी कंपनी के माध्यम से रिश्वत मांगी गई और भुगतान भी किया गया था। इस मामले में समय.समय पर जांच की मांग भी उठती रही है। मामले की चर्चा कर्नाटक विधानसभा में भी हो चुकी है। विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने गंभीर आरोप लगाते हुए इस पर अविश्वास प्रस्ताव लाया था।
येदियुरप्पा के हटने के बाद नोटिस हुआ
जुलाई के अंतिम सप्ताह में भरे मन से बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। उनके पद छोड़ने के बाद 28 जुलाई को बासवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) सीएम बनाए गए थे। 26 जुलाई 2019 को कांग्रेस-जेडीएस की गठजोड़ वाली कर्नाटक राज्य सरकार को गिराने के बाद बीएस येदियुरप्पा चौथी बार मुख्यमंत्री बने थे।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.