दिल्ली के विधायक पहले पाते थे 53 हजार, अब अरविंद केजरीवाल की सरकार ने ढाई गुना बढ़ा दी सैलरी

आम आदमी घटते आमदनी से परेशान है लेकिन आम आदमी के प्रतिनिधियों की सैलरी में बढ़ोत्तरी हो रही है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने विधायकों की सैलरी में बढ़ोत्तरी कर दी है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 3, 2021 12:13 PM IST / Updated: Aug 03 2021, 08:34 PM IST

नई दिल्ली। आम आदमी घटते आमदनी से परेशान है लेकिन आम आदमी के प्रतिनिधियों की सैलरी में बढ़ोत्तरी हो रही है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने विधायकों की सैलरी में तीस हजार रुपये बढ़ोत्तरी कर दी है। कैबिनेट में सैलरी माननीयों की सैलरी बढ़ोत्तरी केा मंजूरी मिल गई है। दिल्ली के विधायकों को अब वेतन और भत्ते के रूप में 90,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे।

पहले मिलते थे 53000 रुपये हर माह

राज्य सरकार (Delhi Government) के अनुसार पहले एक विधायक को 53,000 रुपये मिलते थे। इसमें वेतन 12000 रुपये था और शेष राशि भत्ते के रूप में मिलते थे। इस वृद्धि के साथ, अब विधायक को 30,000 रुपये वेतन और भत्ते के रूप में कुल 60,000 रुपये मिलेंगे।

आप (AAP) सरकार ने बताया कि इस बढ़ोतरी के बावजूद दिल्ली के विधायक (Delhi) देश में सबसे कम वेतन पाने वाले विधायकों में बने रहेंगे। दिल्ली के विधायकों का वेतन 10 वर्षों में नहीं बढ़ा है और केजरीवाल सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) से अनुरोध किया था कि उनका वेतन और भत्ते अन्य राज्यों के विधायकों के बराबर किए जाएं।

दिल्ली सरकार ने दिया था दो लाख का प्रस्ताव

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने दिसंबर 2015 में विधानसभा में एक बिल पास कराया था। इसमें विधायकों का वेतन बढ़ाकर 2.10 लाख रुपये प्रति माह करने का प्रावधान था। लेकिन यह बिल निरस्त हो गया। बताया गया था कि चुनाव के पहले बिल का प्रस्ताव आया था। लेकिन समय से उसे पास नहीं कराया जा सका। केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया था। दिल्ली के विधायक देश में सबसे कम सैलरी पाने की बात कहते हुए लगातार इसे बढ़ाने की मांग करते रहे हैं। वह देश के अन्य राज्यों के विधायकों की सैलरी और सुविधाओं की तुलना करते हुए यह मांग करते रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:

Share this article
click me!