कर्नाटक में नई सरकार: सिद्धारमैया ने की गवर्नर से बात, कांग्रेस ने किया सरकार बनाने का किया दावा, महामहिम से मिले जी परमेश्वरा

Published : May 18, 2023, 05:34 PM ISTUpdated : May 19, 2023, 12:14 AM IST
Siddaramaiah

सार

कर्नाटक में सरकार बनाने जा रही कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है।  इसके बाद सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई। 

Siddaramaiah stake claim to form government कर्नाटक में सरकार बनाने जा रही कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है। सीनियर लीडर सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाये जाने के ऐलान के बाद सरकार बनाने की औपचारिकता पूरी की जा रही है। गुरुवार को सिद्धारमैया ने गवर्नर थावर चंद गहलोत से फोन पर बात की। वह आज ही राजभवन पहुंच सरकार बनाने का दावा करेंगे। राजभवन की ओर से बताया गया है कि शनिवार को करीब 12.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित है।

कर्नाटक के दो बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार सीएम पद के दावेदार थे। पांच दिनों तक चले उठापटक के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया का नाम तय कर ऐलान किया गया। दूसरे दावेदार डीके शिवकुमार किसी भी सूरत में पीछे हटने को तैयार नहीं थे। हालांकि, सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनने को भी राजी हो गए। इसके बाद पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नए मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के नामों का ऐलान किया।

खड़गे ने दिया विपक्षी दलों को शपथ ग्रहण में आने का न्योता

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों को शनिवार को बेंगलुरु में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया है। शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और पार्टी के कई और सीनियर नेता शामिल होंगे। कांग्रेस सभी राजनैतिक दलों के प्रमुखों, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी न्योता भेजा  है। समान विचारधारा वाले राजनैतिक दलों के प्रमुखों व राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है।

प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई है कर्नाटक में कांग्रेस

अप्रैल-मई में कर्नाटक के 224 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए। 10 मई को मतदान हुआ था और 13 मई को वोटों की गिनती हुई। चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली और भाजपा सरकार बचाने में नाकाम रही। कांग्रेस को बहुमत के लिए जरूरी 113 सीटों से कहीं अधिक 135 सीटों पर जीत मिली। भाजपा 66 सीटों पर सिमट गई। कांग्रेस को मिले स्पष्ट बहुमत से 19 सीटे जीतकर भी JD(S) का किंग मेकर बनने का सपना पूरा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने गए सिद्धारमैया, राज्यपाल थावरचंद गहलोत से राजभवन में मुलाकात कर सरकार बनाने का पेश किया दावा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Viral Video: बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली,कार्रवाई कब?