कर्नाटक में नई सरकार: सिद्धारमैया ने की गवर्नर से बात, कांग्रेस ने किया सरकार बनाने का किया दावा, महामहिम से मिले जी परमेश्वरा

कर्नाटक में सरकार बनाने जा रही कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है।  इसके बाद सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई। 

Siddaramaiah stake claim to form government कर्नाटक में सरकार बनाने जा रही कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है। सीनियर लीडर सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाये जाने के ऐलान के बाद सरकार बनाने की औपचारिकता पूरी की जा रही है। गुरुवार को सिद्धारमैया ने गवर्नर थावर चंद गहलोत से फोन पर बात की। वह आज ही राजभवन पहुंच सरकार बनाने का दावा करेंगे। राजभवन की ओर से बताया गया है कि शनिवार को करीब 12.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित है।

कर्नाटक के दो बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार सीएम पद के दावेदार थे। पांच दिनों तक चले उठापटक के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया का नाम तय कर ऐलान किया गया। दूसरे दावेदार डीके शिवकुमार किसी भी सूरत में पीछे हटने को तैयार नहीं थे। हालांकि, सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनने को भी राजी हो गए। इसके बाद पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नए मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के नामों का ऐलान किया।

Latest Videos

खड़गे ने दिया विपक्षी दलों को शपथ ग्रहण में आने का न्योता

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों को शनिवार को बेंगलुरु में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया है। शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और पार्टी के कई और सीनियर नेता शामिल होंगे। कांग्रेस सभी राजनैतिक दलों के प्रमुखों, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी न्योता भेजा  है। समान विचारधारा वाले राजनैतिक दलों के प्रमुखों व राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है।

प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई है कर्नाटक में कांग्रेस

अप्रैल-मई में कर्नाटक के 224 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए। 10 मई को मतदान हुआ था और 13 मई को वोटों की गिनती हुई। चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली और भाजपा सरकार बचाने में नाकाम रही। कांग्रेस को बहुमत के लिए जरूरी 113 सीटों से कहीं अधिक 135 सीटों पर जीत मिली। भाजपा 66 सीटों पर सिमट गई। कांग्रेस को मिले स्पष्ट बहुमत से 19 सीटे जीतकर भी JD(S) का किंग मेकर बनने का सपना पूरा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने गए सिद्धारमैया, राज्यपाल थावरचंद गहलोत से राजभवन में मुलाकात कर सरकार बनाने का पेश किया दावा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक