सरकारी निविदा में मुस्लिमों को कोटा? कर्नाटक सरकार ने कहा- ऐसा प्रस्ताव ही नहीं

कर्नाटक सरकार ने मुसलमानों को 1 करोड़ तक के सरकारी निर्माण कार्यों में आरक्षण देने संबंधी खबरों का खंडन किया है। कहा है कि अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है। 

बेंगलुरु। कर्नाटक में चल रही कांग्रेस सरकार ने मुसलमानों को सरकारी निविदाओं में आरक्षण देने संबंधी खबरों का खंडन किया है। कहा है कि इस मामले में सरकार के सामने कोई प्रस्ताव नहीं आया है। 

पहले मीडिया में खबरें आईं थी कि सीएम सिद्धारमैया 1 करोड़ रुपए तक के निर्माण (सिविल) कार्यों के लिए सार्वजनिक अनुबंधों में मुसलमानों को कोटा दे सकते हैं। अगर इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल जाती है तो कर्नाटक में सरकारी टेंडरों में 47 प्रतिशत कोटा हो जाता। 

Latest Videos

कर्नाटक में सिविल कार्यों के निविदाओं में दिया जा रहा 43 फीसदी आरक्षण

इस समय कर्नाटक में सिविल कार्यों के लिए जारी होने वाली निविदाओं में SC/ST के लिए 24 फीसदी, OBC कैटेगरी-1 के लिए 4 फीसदी और कैटेगरी-2ए के लिए 15 फीसदी आरक्षण है। इस तरह कुल आरक्षण 43 फीसदी हो जाता है। 

पहले कार्यकाल के दौरान सिद्धारमैया ने एससी/एसटी को दिया था अनुबंधों में आरक्षण

अपने पहले कार्यकाल के दौरान सिद्धारमैया ने एससी/एसटी के लिए अनुबंधों में आरक्षण की शुरुआत की थी। इस साल की शुरुआत में दो ओबीसी श्रेणियों को भी यही लाभ मिला। बेस्टा, उप्पारा और दलित ईसाई उन 95 समुदायों में से हैं जो श्रेणी-1 के अंतर्गत आते हैं। वहीं, श्रेणी-2ए के अंतर्गत, कुरुबा, इदिगा और 100 अन्य समुदाय हैं। सिद्धारमैया कुरुबा समाज से हैं।

श्रेणी 1 और 2ए में अनुबंधों में आरक्षण बढ़ाने के सरकार के कदम से अन्य ठेकेदार, खासकर वोक्कालिगा और लिंगायत नाराज हैं। वे कर्नाटक राज्य ठेकेदार संघ पर एक बैठक बुलाने और सरकार के समक्ष मामला उठाने का दबाव बना रहे हैं।

मुस्लिम समाज की ओर से की गई मांग

मुस्लिम समाज की ओर से आरक्षण की मांग होती रही है। बताया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के मंत्रियों और विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में सीएम सिद्धारमैया को एक अनुरोध सौंपा है। मंत्री जमीर अहमद खान, रहीम खान, सीएम के राजनीतिक सचिव नजीर अहमद, परिषद के मुख्य सचेतक सलीम अहमद, विधायक तनवीर सेठ, अब्दुल जब्बार, एनए हैरिस, रिजवान अरशद, आसिफ सेठ, खनेजा फातिमा, इकबाल हुसैन, बालकीश बानो ने यह लिखा है। सरकार ने साफ कर दिया है कि उसके सामने आरक्षण का कोई प्रस्ताव नहीं है।

यह भी पढ़ें- 'बेंगलुरु से मुझे नफरत हो गई है' पढ़ी-लिखी लड़की हाईटेक सिटी से क्यों आ गई तंग?

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi