बीजेपी के 400 सीट जीतने पर संविधान बदलने का दावा करने वाले सांसद को पार्टी ने किया 'बेटिकट'

हेगड़े छह बार से सांसद हैं लेकिन इस बार विवादित बयान देकर फंस गए और भाजपा ने रमेश बिधूड़ी, प्रज्ञा ठाकुर की तरह अपने इस बड़बोल सांसद को भी घर बैठा दिया है।

 

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के 400 सीटों को जीतने के बाद संविधान बदलने का दावा करने वाले सांसद को पार्टी ने पैदल कर दिया है। कर्नाटक के बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े से पार्टी ने किनारा कस लिया है। सांसद अनंत कुमार हेगड़े का टिकट काट दिया गया है। हेगड़े छह बार से सांसद हैं लेकिन इस बार विवादित बयान देकर फंस गए और भाजपा ने रमेश बिधूड़ी, प्रज्ञा ठाकुर की तरह अपने इस बड़बोल सांसद को भी घर बैठा दिया है।

28 साल से उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट पर जीत रहे हेगड़े

Latest Videos

बीजेपी सांसद अनंतकुमार हेगड़े बीते 28 साल से उत्तर कन्नड़ सीट से सांसद हैं। वह छह बार चुनाव जीत चुके हैं। चार बार वह लगातार जीते हैं।

विवादित बयान उनका टिकट कटने का कारण

उत्तर कन्नड़ के बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े का दिया हुआ विवादित बयान उनके टिकट कटने की वजह बनी। इस महीने उन्होंने एक बयान दे दिया कि बीजेपी को इस बार 400 सीटें जीतने का लक्ष्य इसलिए है क्योंकि हम देश का संविधान बदलेंगे। हेगड़े ने कहा था कि हिंदुओं पर अत्याचार करने के लिए संविधान बनाया गया ताकि उनको दबाया जा सके। संविधान की अनावश्यक चीजों को हटाने के लिए बीजेपी को 400 सीटों पर जीतना होगा। हेगड़े ने कहा कि अगर हम सोचते हैं कि यह किया जा सकता है। क्योंकि लोकसभा में कांग्रेस नहीं है और मोदी के पास लोकसभा में दो-तिहाई बहुमत है और चुप रहें तो यह संभव नहीं है।

हेगड़े के इस बयान ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया। राहुल गांधी से लेकर विपक्ष के नेताओं ने इस बयान को लेकर बीजेपी पर सीधे तौर पर निशाना साधा। कांग्रेस ने साफ कहा कि अत्याचार करने के लिए बीजेपी संविधान बदलने जा रही है।

हालांकि, मामला तूल पकड़ने के बाद बीजेपी ने बिना देर किए अनंत कुमार हेगड़े के बयान को उनका निजी बयान करार दिया। अब हेगड़े का टिकट काटते हुए उनकी जगह पर छह बार के विधायक विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को टिकट दिया है। विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी, कनार्टक विधानसभा के अध्यक्ष और मंत्री रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

तेलंगाना फोन टैपिंग मामले में पूर्व इंटेलीजेंस चीफ टी प्रभाकर राव हैं आरोपी नं.1, तीन आईपीएस पहले ही अरेस्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना