कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर जेडीएस के दावों की कांग्रेस ने हवा निकाल दी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया यह खुलासा

कई एग्जिट पोल ने बुधवार को हुए चुनावों में कांग्रेस को बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की है। हालांकि, चुनावी विश्लेषक खंडित जनादेश से भी इनकार नहीं कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में एक बार फिर उभरेगी।

Karnataka Assembly election result: कर्नाटक चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले प्रमुख राजनीतिक दल सरकार बनाने को लेकर तमाम तरह के दावे कर रहे हैं। त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में एक बार फिर जेडीएस फायदे में है। जेडीएस नेता ने दावा किया है कि बीजेपी व कांग्रेस के नेता पहले ही संपर्क कर चुके हैं और पार्टी नेतृत्व ने निर्णय ले लिया है कि किसके साथ जाना है। हालांकि, कुछ ही देर बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जेडीएस नेता के दावे की हवा निकाल दी।

क्या कहा मल्लिकार्जुन खड़गे ने?

Latest Videos

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। जनता ने कांग्रेस को बहुमत दिया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव नतीजों के बाद यह तय किया जाएगा कि क्या करना है, किससे बातचीत करनी है। खड़गे ने स्पष्ट किया कि पार्टी की ओर से जेडीएस से कोई संपर्क नहीं किया गया है न ही बातचीत की गई है। खड़गे ने कहा कि संख्या हमें बताएगी कि क्या करना है। हम नतीजे आने के बाद ही कोई फैसला करेंगे।

एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत की भविष्यवाणी

कई एग्जिट पोल ने बुधवार को हुए चुनावों में कांग्रेस को बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की है। हालांकि, चुनावी विश्लेषक खंडित जनादेश से भी इनकार नहीं कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में एक बार फिर उभरेगी। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पास सबसे अधिक सीट होने के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर बहुमत का आंकड़ा हासिल कर गठबंधन की सरकार बनाई थी। हालांकि, बीजेपी ने 14 महीने बाद ही विधायकों को तोड़कर कर्नाटक में सरकार बना ली।

जेडीएस नेता कुमारस्वामी सिंगापुर गए, तनवीर का सबकुछ तय किए जाने का दावा

बताया जा रहा है कि जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी सिंगापुर चले गए हैं। पार्टी प्रवक्ता तनवीर अहमद ने कहा कि निर्णय हो गया है। क्या करना है यह फैसला हो चुका है। जब सही समय आएगा तो हम जनता के लिए इसकी घोषणा करेंगे। हालांकि, कर्नाटक जेडीएस प्रमुख सीएम इब्राहिम ने तनवीर अहमद के बयान को खारिज करते हुए कहा कि वह हमारे प्रवक्ता नहीं हैं।

डीके शिवकुमार बोले-अपने दम पर बनाएंगे सरकार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस 150 सीटों पर जीत हासिल करेगी। हम बहुमत से अधिक सीटें हासिल करेंगे। हालांकि, बीजेपी और जेडीएस की घनिष्ठता पर उन्होंने टिप्पणी से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जेडीएस और बीजेपी के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें:

महिला पहलवानों के यौन शोषण केस में बृजभूषण शरण सिंह से हुई पूछताछ, दिल्ली पुलिस ने कहा-निर्दोष होने का सबूत पेश कीजिए

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक