
Jaipur. करणी सेना के प्रेसीडेंट सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में बुधवार को जयपुर बंद का ऐलान किया गया है। राज्य में कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने बंद का समर्थन किया है। इस घटना को लेकर राज्य में बवाल मचा हुआ है। इसी को देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है।
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
राजस्थान के पुलिस महानिरीक्षक ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि जयपुर के श्याम नगर पुलिस थाना एरिया में हथियारबंद क्रिमिनल्स ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन की जानकारी मिली है। भीड़ द्वारा आक्रोशित होकर हिंसक प्रतिक्रिया से राज्य की कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है। ऐसे में अपने-अपने सूचना तंत्र को सक्रिय किया जाए और प्रभावी नाकाबंदी की जाए। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जारी लेटर में कहा गया है कि उचित स्थानों पर हथियारबंद पिकेट तैनाता किए जाएं और रिजर्व पुलिस बल तैयार रहे।
राजपूत समाज में बड़ा नाम
बता दें कि गोगामेड़ी राजपूत समाज में बड़ा नाम था। उन पर फायरिंग की सूचना के बाद ही उनके समर्थक और समाज के लोग उनके परिवार से मिलने अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पताल में भी पुलिस का भारी बंदोबस्त है। अभी शव घर नहीं ले जाया गया है। जिस जगह पर गोली चली वहां पर आसपास के सीसीटीवी तलाशे जा रहे हैं। आईपीएस और आरपीएस अफसर मौके पर पहुंच रहे हैं।
कौन थे करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह
गोगामेड़ी ने साल 2013 में विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, बसपा के प्रत्याशी थे। लेकिन वे तीसरे नंबर पर रहे और उसके बाद चुनाव नहीं लड़ा। गोगामेडी का नाम उस समय सबसे ज्यादा चर्चा में आया था, जब राजस्थान के सबसे बड़े गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का एनकाउंर हुआ था। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए गोगामेडी ने ही आनंदपाल के शव करीब एक महीने तक रखा और प्रदर्शन करते रहे।
यह भी पढ़ें
भारत में एयर पॉल्यूशन से हो रही मौतों पर शॉकिंग खुलासा, हर साल 21 लाख लोगों की टूट रहीं सांसें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.