
Karur Stampede: तमिल एक्टर और पॉलिटिशियन विजय ने सोमवार 27 अक्टूबर को करूर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। यह मुलाकात महाबलीपुरम के पास एक रिसॉर्ट में हुई। विजय ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक और शैक्षिक मदद का आश्वासन दिया। बता दें कि महीनेभर पहले यानी 27 सितंबर को हुई इस दुर्घटना में 41 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए एक्टर ने एक प्राइवेट रिसॉर्ट में करीब 50 कमरे बुक किए। ऐसा इसलिए किया गया, ताकि वो हर एक परिवार से पर्सनली मिलकर उनकी बात सुन सकें। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करूर से लाए गए 37 परिवारों ने बंद कमरे में इस बैठक में भाग लिया। विजय की तरफ से हर एक परिवार को सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।
पार्टी के एक प्रवक्ता के मुताबिक, विजय को प्रशासन की ओर से करूर जाने की परमिशन नहीं मिली है, इसलिए यह बैठक महाबलीपुरम में आयोजित की गई। वहीं, करूर के पीड़ित परिवारों ने बताया कि पार्टी की ओर से उनके लिए बसों का इंतजाम किया गया, ताकि वे महाबलीपुरम पहुंच सकें।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवाली से पहले विजय की पार्टी टीवीके ने करूर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 20 लाख रुपये की मदद की। वहीं, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री राहत कोष से भगदड़ के 41 पीड़ितों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी है। बता दें कि 27 सितंबर को विजय की पार्टी ने एक रैली आयोजित की थी, जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी थी। प्रशासन द्वारा भीड़ को कंट्रोल न कर पाने की वजह से भगदड़ मच गई, जिसमें दबकर 41 लोगों की जान चली गई, जबकि 60 से ज्यादा घायल हुए थे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.