इंजीनियर रशीद को अंतरिम जमानत, ज़ाकिर नाइक का वक्फ बिल पर विवादित बयान

आतंकवाद निधि मामले में गिरफ्तार सांसद शेख अब्दुल रशीद को 2 अक्टूबर तक जमानत, जम्मू-कश्मीर चुनाव में प्रचार की संभावना। ज़ाकिर नाइक ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया, मुसलमानों से इसे अस्वीकार करने की अपील की।

नई दिल्ली: आतंकवाद निधि मामले में गिरफ्तार कश्मीर के लोकसभा सांसद शेख अब्दुल रशीद (इंजीनियर रशीद) को दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को 2 अक्टूबर तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से होने वाले विधानसभा चुनाव में उनके अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने की संभावना है.

2017 के एक आतंकवाद निधि मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत रशीद को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया था. वह 2019 से जेल में हैं. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में रशीद ने बारामूला से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराया था. 5 जुलाई को शपथ ग्रहण समारोह के लिए अदालत ने उन्हें एक दिन की पैरोल दी थी.

Latest Videos

वक्फ बिल को अस्वीकार करें: देशद्रोही ज़ाकिर का आह्वान

देश छोड़कर भागे विवादास्पद कट्टरपंथी नेता ज़ाकिर नाइक ने भारत के मामले में दखल देते हुए केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया है. साथ ही मुसलमानों से अपील की है कि ‘वक्फ संपत्ति की रक्षा करनी है तो वक्फ संशोधन विधेयक को खारिज करो.’

 

‘भारत में कम से कम 50 लाख मुसलमानों को इस बिल को अस्वीकार करने वाला पत्र भेजना चाहिए. अगर भारतीयों की वक्फ संपत्ति की रक्षा करनी है तो वक्फ संशोधन विधेयक को खारिज करो. वक्फ की पवित्रता का उल्लंघन करने वाले, भविष्य पर विनाशकारी प्रभाव डालने वाले इस दुष्टता को रोकने के लिए मुसलमानों से यह एक अपील है’ ऐसा उन्होंने ट्वीट किया है.

इस पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर पलटवार करते हुए कहा, ‘देश के बाहर से हमारे देश के भोले-भाले मुसलमानों को गुमराह न करें. भारत एक लोकतांत्रिक देश है. यहाँ लोगों को अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है. झूठा प्रचार बंद करो.’

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा