ODI वर्ल्डकप फाइनल में भारत हारा तो की मारपीट-मनाया जश्न, 7 छात्र UAPA के तहत गिरफ्तार

वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल (ODI World Cup Final) मैच के बाद कश्मीर यूनिवर्सिटी (Kashmir University) में झड़प और मारपीट की घटना सामने आई थी। इस मामले में 7 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Kashmir University. बीते 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर 6ठीं बार विश्वकप खिताब पर कब्जा कर लिया। वर्ल्डकप फाइनल मैच के बात कश्मीर यूनिवर्सिटी में मारपीट की घटना भी सामने आई थी, जिसमें 7 छात्रों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। इतना ही नहीं गिरफ्तार छात्रों पर यूएपीए के तहस मुकदमा चलाया जाएगा। आइए जानते हैं आधिर क्या थी यह पूरी घटना।

विश्वकप फाइनल के बाद हुई झड़प

Latest Videos

रिपोर्ट्स की मानें तो बीते 19 नवंबर की रात मध्य कश्मीर के गांदरबल के शुहामा में शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (SKUAST) के पशु चिकित्सा विज्ञान संकाय के छात्रावास में झगड़ा हुआ। इस मारपीट के बाद हॉस्टल के कई छात्रों पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। SKUAST के छात्र कल्याण डीन डॉ मोहम्मद अबुबकर अहमद सिद्दीकी ने मीडिया को बताया कि छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल इस मामले में सात छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। कहा कि स्टूडेंट्स की शिकायत पर ही मामले की जांच की गई और छात्रों को गिरफ्तार किया गया है।

क्यों हुई थी स्टूडेंट्स के बीच मारपीट

रिपोर्ट्स की मानें तो हॉस्टल में लगभग 300 छात्र रहते हैं। इनमें से 30-40 छात्र पंजाब, राजस्थान और अन्य राज्यों से हैं। 19 नवंबर की रात को कुछ छात्र आमने-सामने आ गए। कश्मीर के बाहर के छात्रों ने आरोप लगाया कि स्थानीय छात्रों ने भारत की हार के बाद जश्न मनाया और उन्हें परेशान किया। इसके बाद वार्डन या संस्था के किसी अन्य अधिकारी से कोई शिकायत नहीं की गई और छात्र सीधे पुलिस के पास पहुंच गए। उन्होंने घटना के बारे में कोई सबूत पेश किया या नहीं यह तो पुलिस ही जानेगी लेकिन शिकायत पर जांच की गई है। 20 वर्षीय छात्र की शिकायत के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार छात्रों पर यूएपीए और आईपीसी की धारा 505 (किसी वर्ग या समुदाय को किसी अन्य वर्ग या समुदाय के खिलाफ अपराध करने के लिए उकसाने का इरादा) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें

...तो क्या गैर-कांग्रेसी तीसरे मोर्च की हो गई तैयारी? कैसा संदेश देता है उत्तर-दक्षिण का यह गठजोड़

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी