
Kashmir University. बीते 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर 6ठीं बार विश्वकप खिताब पर कब्जा कर लिया। वर्ल्डकप फाइनल मैच के बात कश्मीर यूनिवर्सिटी में मारपीट की घटना भी सामने आई थी, जिसमें 7 छात्रों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। इतना ही नहीं गिरफ्तार छात्रों पर यूएपीए के तहस मुकदमा चलाया जाएगा। आइए जानते हैं आधिर क्या थी यह पूरी घटना।
विश्वकप फाइनल के बाद हुई झड़प
रिपोर्ट्स की मानें तो बीते 19 नवंबर की रात मध्य कश्मीर के गांदरबल के शुहामा में शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (SKUAST) के पशु चिकित्सा विज्ञान संकाय के छात्रावास में झगड़ा हुआ। इस मारपीट के बाद हॉस्टल के कई छात्रों पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। SKUAST के छात्र कल्याण डीन डॉ मोहम्मद अबुबकर अहमद सिद्दीकी ने मीडिया को बताया कि छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल इस मामले में सात छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। कहा कि स्टूडेंट्स की शिकायत पर ही मामले की जांच की गई और छात्रों को गिरफ्तार किया गया है।
क्यों हुई थी स्टूडेंट्स के बीच मारपीट
रिपोर्ट्स की मानें तो हॉस्टल में लगभग 300 छात्र रहते हैं। इनमें से 30-40 छात्र पंजाब, राजस्थान और अन्य राज्यों से हैं। 19 नवंबर की रात को कुछ छात्र आमने-सामने आ गए। कश्मीर के बाहर के छात्रों ने आरोप लगाया कि स्थानीय छात्रों ने भारत की हार के बाद जश्न मनाया और उन्हें परेशान किया। इसके बाद वार्डन या संस्था के किसी अन्य अधिकारी से कोई शिकायत नहीं की गई और छात्र सीधे पुलिस के पास पहुंच गए। उन्होंने घटना के बारे में कोई सबूत पेश किया या नहीं यह तो पुलिस ही जानेगी लेकिन शिकायत पर जांच की गई है। 20 वर्षीय छात्र की शिकायत के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार छात्रों पर यूएपीए और आईपीसी की धारा 505 (किसी वर्ग या समुदाय को किसी अन्य वर्ग या समुदाय के खिलाफ अपराध करने के लिए उकसाने का इरादा) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें
...तो क्या गैर-कांग्रेसी तीसरे मोर्च की हो गई तैयारी? कैसा संदेश देता है उत्तर-दक्षिण का यह गठजोड़