
Gyanvapi Mosque Survey. यूपी के वाराणसी स्थित बहुचर्चित ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने की डेडलाइन कई बार बढ़ाई जा चुकी है। एक डेडलाइन मंगलवार यानि 28 नवंबर 2023 को खत्म हो रही है लेकिन कोर्ट में रिपोर्ट पेश हो पाएगी या नहीं इस पर संशय बरकरार है। जानकारी के लिए बता दें कि कोर्ट के आदेश पर वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में करीब 100 दिनों तक सर्वे कराया गया है। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग, एएसआई के साइंटिस्ट और स्थानीय प्रशासन के लो शामिल रहे। सर्वे की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
1 महीने पहले समाप्त हो चुका है सर्वे
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वेक्षण का काम लगभग एक महीने पहले ही समाप्त हो गया था। इसके बाद एएसआई ने अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था। अंतिम डेडलाइन 18 नवंबर को बढ़ाई गई थी, तब एएसआई ने 15 दिन और मांगे थे। हालांकि कोर्ट ने इसके लिए 10 दिन की इजाजत दी थी, जिसकी समयसीमा 28 नवंबर को खत्म हो रही है। एएसआई ने बीते 4 अगस्त से मस्जिद परिसर में सर्वेक्षण शुरू किया था। इसमें वुजुखाना क्षेत्र को छोड़कर बाकी के हिस्से को सील कर दिया गया है।
एएसआई ने बार-बार बढ़वाई डेडलाइन
ज्ञानवापी का सर्वे करने वाली एएसआई ने 2 नवंबर को ही कोर्ट को बताया कि उसने सर्वेक्षण पूरा कर लिया है। लेकिन सर्वेक्षण में इस्तेमाल किए गए उपकरणों के विवरण के साथ रिपोर्ट संकलित करने के लिए कुछ और समय की आवश्यकता होगी। कोर्ट ने दस्तावेज जमा करने के लिए 17 नवंबर तक का अतिरिक्त समय दिया। इसके बाद फिर से एएसआई ने 15 दिनों का टाइम मांगा लेकिन कोर्ट ने 10 दिनों का समय दिया। यह समयसीमा भी 28 नवंबर को खत्म हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि एएसआई रिपोर्ट जल्द दाखिल कर सकती है।
यह भी पढ़ें
मुस्लिम स्टूडेंट्स ने बुर्का पहनकर किया रैंप वॉक, जमियत-ए-उलेमा ने दे डाली सबसे बड़ी धमकी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.